Post Office RD Scheme: अगर आज तक आपकी किस्मत नहीं चमकी है, तो अब भी आपकी किस्मत चमक कर सकती है हर महीने मात्रा पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में ₹500 निवेश करके, जानना चाहते हैं कैसे तो इस आर्टिकल को पढ़ाते रहें।
Post Office RD Scheme
अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप मात्र ₹500 से लेकर के ₹1000 के बीच में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और अपना खाता खुलवा सकते हैं इस स्कीम में न्यूनतम आप ₹100 से भी खाता खुलवा सकते हैं लेकिन आपको एक बार में तय करना होता है कि आप कितने रुपए से खाता खुलवा सकते हैं।
इसी स्कीम में आपको हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है और यह राशि आपको 5 साल तक जमा करनी पड़ेगी इसके बीच में आप बंद नहीं कर सकते हैं अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं यह सब कुछ आपके ऊपर निर्भर करेगा।
कितना मिलेगा ब्याज
पोस्ट ऑफिस की तरफ से इस स्कीम में अभी के समय में निवेशकों को 6.70% तक की व्यवस्था प्रदान की जा रही है ऐसे में अगर हम कैलकुलेशन के हिसाब से बात करें तो अगर आप निवेश करते वक्त ₹500 के माध्यम से खाता खुलवाते हैं तो आप 5 साल में कुल ₹30000 जमा करेंगे इस पर अगर आपको 6.70% तक की बेहतर प्रदान होती है तो उस हिसाब से आपको 35,681 रुपए मिलेंगे।
अगर आपने ₹1000 से निवेश के लिए खाता खोला होता और अपने 5 साल के लिए लगातार निवेश किया होता तो अपने 5 साल में ₹60000 निवेश किए होते और आपको रिटर्न के तौर पर यानी की ब्याज सहित आपको 71,369 रुपए मिलते।
इसी प्रकार से अगर आप अलग-अलग अमाउंट जमा करते जैसे कि अगर आप ₹700 जमा करते हैं तो आपको 4955 रुपए मिलेंगे, इसी प्रकार से अगर आप ₹2000 जमा करते हैं तो आपको 1 लाख 42 हजार 732 रुपए मिलेंगे।
हेलो दोस्तों में सुभम है, https://cgaindia.org वेबसाइट ओनर हूँ में इस वेबसाइट में Make Money Online, Finance, Loan, Mutual Fund SIP से संबंधित जानकारी साझा करता हूँ। मेरा उद्देश्य आप सभी तक अच्छी सही और जानकारी पहुंचना है। यदि आपको इस तरह की जानकारी जानने में रूचि रखते है तो आप हमारे वेबसाइट पे हमेशा बने रहे धन्यवाद!