Post Office RD Offer: जैसे जैसे समय आगे बढ़ते जा रहा है वैसे वैसे महंगाई भी आगे बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार की और से देश के लोगो को बचत के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कई सेविंग स्कीम चलाई जाती है। हम बात कर रहे है पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम के बारे में, जिसमे निवेश कर आप अच्छा रिटर्न हासिल (Post Office RD Offer) कर सकते है।
Post Office RD Offer
वैसे अगर बात की जाये पोस्ट ऑफिस के बारे में तो यह अपने निवेशकों के पैसे को बिल्कुल सुरक्षित रखती है। आप बिना किसी चिंता के अपने बचत के पैसे को इसमें निवेश कर सकते है। अगर आप इस स्कीम में हर महीने सिर्फ 3,000 रुपये निवेश करते हैं, तो 5 साल बाद आप अच्छा फंड जमा कर सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
जानिए क्या है पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम
रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में निवेशक करने के लिए आपको सबसे पहले आरडी अकाउंट (Post Office RD Investment) खुलवाना होगा। जिसमें आप 500 रुपये, 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10000 रुपये और 50000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। न्यूनतम निवेश की बात करे तो आप 100 रुपये से RD अकाउंट खुलवा सकते हैं, लेकिन खाता खुलवाते समय आपको एक बार तय करना होगा कि आप कितने रूपए से अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, फिर बाद में आप इसमें बदलाव नहीं कर सकते।
पोस्ट ऑफिस आदि के बारे में तो आप जानते ही होंगे कि इसमें आपको हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है। और इसे आपको 5 साल तक जमा करना होता है। साथी ही अगर आप इसे और बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे 5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं। थोड़ा रुकिए यहाँ हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से डिटेल से बताने वाले है।
फ़िलहाल मिल रहा इतना ब्याज
पोस्ट ऑफिस की इस आरडी योजना में मिलने वाले ब्याज की बात करे तो फ़िलहाल इस स्कीम में 6.70% ब्याज दर मिल रहा है। आज हम आपको इस आर्टिकल (Post Office RD Investment) के माध्यम से पूरी जानकारी देने वाले है की आपको कितने रूपए के निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा, तो हमारे साथ बने रहे।
3000 के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न
जैसे की अगर आप इस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में 3000 रूपए से खाता खुलवाते है तो हर महीने आपको 3000 रूपए का निवेश करना होगा। कैलकुलेशन के हिसाब से एक साल में आपका निवेश 36 हजार रूपए होगा और 5 साल में निवेश 1,80,000 रूपए हो जाएगा। इस निवेश पर 6.70% की दर से 5 साल में 34,097 रुपये का ब्याज मिलेगा। और मैच्योरिटी पर आपको मूलधन समेत कुल 2,14,097 रुपये मिलेंगे। इस तरह आप एक छोटे से निवेश से लाखों का फंड जमा कर सकते है।
समय से पहले निकासी
जैसा कि आपको बताया इसमें आप 5 साल के लिए RD खाता खुलवासकते है। उससे पहले आप RD अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकते हैं, लेकिन अगर किसी कारणवश आपको पैसो की जरुरत पढ़ती है तो ऐसी स्थिति में क्या करना होगा। तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस ने नियम बनाये है। अगर Post Office RD स्कीम (Post Office RD Investment) में 5 साल से पहले अकाउंट बंद करना चाहते है तो 3 साल बाद ही बंद कर सकते हैं, उससे पहले इसे बंद नहीं किया जा सकता। और इस पर ब्याज से कटौती की जाएगी।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।