Post Office RD 2024: सभी लोग अपनी कमाई में से हर महीने थोड़ी थोड़ी रकम बचाकर ऐसी जगह निवेश करना चाहते है जहा उनके पैसे सुरक्षित रहे। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की और से कई बचत योजनाए चलाई जाती है, जो इन दिनों काफी पॉपुलर हो रही है। आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे (Post Office RD 2024) में बताने वाले है जिसमे आप रोजाना मात्र 333 रूपए बचाकर 17 लाख की राशि जमा कर कर सकते है।
Post Office RD 2024
दरअसल हम बात कर रहे है पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपाजिट के बारे में, जिसे आरडी के नाम से जाना जाता है। वैसे तो आप किसी बैंक में भी आरडी अकाउंट खुलवा खुलवा सकते है। पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में मिलने वाला ब्याज अन्य बेंको की तुलना में अधिक ब्याज दर दी जाती है। यह एक लोकप्रिय बचत योजना (Post Office RD 2024) है, कम जोखिम के साथ नियमित बचत की सुविधा प्रदान करती है। यह योजना उन लोगों के लिए आदर्श है जो छोटे लेकिन नियमित निवेश के माध्यम से बचत करना चाहते हैं।
5 साल की जमा अवधि पर मिलेगा इतना ब्याज
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट एक जोखिम मुक्त निवेश योजना है। यहाँ आप सिंगल और जॉइंट दोनों अकाउंट खुलवा सकते है। इस RD योजना में आप 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते है। इस निवेश पर 6.8% की चक्रवृद्धि ब्याज दर मिल रही है। अगर आप भी इस स्कीम में हर महीने निवेश करते है 5 सालों की मैच्योरिटी के बाद अच्छा फंड इकठ्ठा कर सकते है।
ऐसे जमा कर सकते है 17 लाख का फंड
पोस्ट ऑफिस की इस पॉप्युलर स्कीम में निवेश के जरिए 17 लाख रुपये से ज्यादा का फंड (Post Office RD 2024) इकठ्ठा करने की बात करें तो यह काफी आसान है। जैसे की अगर आप रोजाना 333 रूपए का निवेश करते है तो एक महीने में निवेश लगभग 10,000 रुपये हो जाता है। ऐसे ही एक साल में आपके खाते में 1,20,000 रूपए जमा जाते है। ऐसे में 5 साल में आपका निवेश 5,99,400 रुपये हो जाता है।
इस जमा पर बैंक की और से 6.8% ब्याज दर दी जाती है। ऐसे में मैच्योरिटी पर आपको 1,15,427 रुपये का केवल ब्याज होगा। कुल आपको ब्याज सहित कुल राशि 7,14,827 रुपये की मिलेगी। ऐसे में अगर आप इस निवेश को 5 साल के लिए जारी रखते है। यानि की 10 साल तक आपको इस स्कीम में निवेश करना होगा। अब आपके द्वारा 10 साल में जमा की जाने वाली रकम 12,00,000 रुपये होगी और ब्याज 5,08,546 रुपये होगा। अब ब्याज जोड़ने पर 10 साल बाद कुल 17,08,546 रुपये मिलेंगे।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।