Post Office PPF Yojana: लम्बे समय की अवधि के लिए निवेश करने वालो के लिए पोस्ट ऑफिस की और से एक खास स्कीम चलाई जाती है। दरअसल, हम बात कर रहे है पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम के बारे में। पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं। अगर आप भी इस स्कीम में निवेश कर अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो आज के आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Post Office PPF Yojana
पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है। क्युकी यह सरकार की और से चलाई जा रही एक स्माल सेविंग स्कीम है, जिसमे 15 साल के लिए पैसा जमा करना (Post Office PPF Yojana) होता है। वर्तमान में पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करने पर सालाना 7.1 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है जो की किसी बैंक की एफडी स्कीम से अधिक है।
500 रूपए से खुलवाए खाता
पीपीएफ योजना में निवेश करने के लिए आपका भारतीय निवासी होना जरूरी है। जिसके बाद ही आप इसका लाभ उठा सकते है। पोस्ट ऑफिस की और से अपने निवेशकों के लिए चलाई जा रही इस योजना में कम से कम 500 रूपए प्रतिमाह से निवेश शुरू कर सकते है। इसके अलावा अधिकतम निवेश (Post Office PPF Yojana) के बारे में जाने तो एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख का निवेश कर सकते है। हर महीने अगर अच्छी रकम जमा करते है तो 24 लाख का रिटर्न पा सकते है।
15 साल की होती है मैच्योरिटी पीरियड
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम एक लॉन्ग टर्म इन्वस्टमेंट ऑप्शन है। जिसमे आपको 15 सालों तक लगातार पैसा जमा करना होता है जिसके बाद ही मैच्योरिटी पूरी होती है। अगर कोई आवेदक छोटी राशि से भी निवेश शुरू करता है तो इतने सालो में अच्छा फंड जमा कर सकता है। यह योजना न केवल आपको लंबी अवधि में मोटा फंड (Post Office PPF Yojana) बनाने में मदद करती है, बल्कि टैक्स बचाने का भी शानदार अवसर प्रदान करती है।
ऐसे मिलेगा लाखों का फंड
इतनी बड़ी रकम को जमा करने के लिए आपको हर महीने तय राशि निवेश करनी होती है। जैसे की अगर आप एक महीने में पीपीएफ खाते में ₹7,500 जमा करते है। इस हिसाब से एक साल में जमा राशि ₹90,000 हो जाती है। और लगातार 15 साल तक निवेश करने पर यह राशि ₹13,50,000 हो जाती है। इस जमा पर पोस्ट ऑफिस (Post Office PPF Yojana) की और से 7.1% ब्याज दर दी जाएगी। जिसके बाद आपको कुल ₹24,40,926 का रिटर्न मिलेगा।
मिलते है साथ ही कई फायदे
पोस्ट ऑफिस की स्कीम में अक्सर लोग इसलिए निवेश करना पसंद करते है क्युकी इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है। साथ ही PPF स्कीम में निवेश करने पर लोन की सुविधा भी दी जाती है। अगर निवेश के बीच में आपको जरुरत पड़ती है तो लोन ले सकते है। इसके अलावा समय से पहले निकासी की सुविधा भी उपलब्ध है। हालांकि, प्री-मैच्योर निकासी केवल 5 साल के बाद ही की जा सकती है और उस पर 1% ब्याज कटौती का प्रावधान है।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।