Post Office PPF Scheme: आज के समय में हर कोई व्यक्ति अपने भविष्य के लिए सेविंग करना चाहता है। कोई शादी के लिए पैसे जोड़ रहा है तो कोई अपने बच्चो के भविष्य के लिए निवेश करना चाहता है। अगर आप भी अच्छा रिटर्न पा कर मोती रकम जमा करना चाहते है तो पीपीएफ स्कीम आपके काम आ सकती है। यह एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम है।
जिसमे आप लम्बे समय के लिए पैसे जमा कर सकते है साथ ही आपके पैसे की सुरक्षा की पूरी ग्यारंटी होती है। पीपीएफ को पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नाम से भी जाना जाता है।
Post Office PPF Scheme
देश के कई लोगो ने अपने लाखों रूपए इस खास स्कीम में निवेश किये हुए है, यह स्कीम लोगो को काफी पसंद आती है। PPF में पांच हजार के इन्वेस्टमेंट पर दमदार रिटर्न के साथ आपको टैक्स बेनिफिट (Public Provident Fund) भी दिए जाने वाले है। अगर आप अकाउंट खुलवाना चाहते है तो इसे अंत तक पढ़े। यहाँ इस बारे में पूरी जानकारी दी जाने वाली है।
इतने रूपए से शुरू कर सकते है निवेश
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund) में निवेश करने केलिए आपको ज्यादा पैसे की जरुरत नहीं है। आप चाहे तो 500 रूपए से भी निवेश की शुरुआत कर सकते है। वही अधिकतम निवेश के लिए आप एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रूपए तक जमा कर सकते है। खाता खुलवाने के बाद आपका पैसा 15 सालों में मैच्योर होगा।
इसका मतलब है कि आपको 15 सालों तक निवेश जारी रखना होगा। ऐसा नहीं है कि आप 15 साल तक हुई निवेश कर सकते है, PPF अकाउंट को 5 साल के लिए आगे बढ़ाने की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके लिए मैच्योरिटी पूरी होने से एक साल पहले आवेदन करना होता है।
यहाँ खुलवा सकते है PPF अकाउंट
पीपीएफ स्कीम (Public Provident Fund) देश की जानी मानी योजना है, यह अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में रिटर्न देने का दावा करती है। इस स्कीम में निवेश पर जो रिटर्न मिलता है वो पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है। साथ ही आपको इसमें कंपाउंट इंटरेस्ट का भी लाभ मिलता है।
अब अगर अकाउंट खुलवाने की बात करे तो आप देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में PPF अकाउंट खुलवा सकते है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में भी यह खाता खुलवाने की सुविधा है। इसे खुलवाने के लिए आपका भारतीय निवासी होना जरूरी है। आप नाबालिग बच्चों के नाम से पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए एक अभिभावक होना अनिवार्य है।
5000 रुपए निवेश पर मिलेगा इतना लाभ
सब तो जान लिया लेकिन इसकी ब्याज दर के बारे में तो आपको जानकारी ही नहीं दी है। देखा जाये तो वर्त्तमान में पीपीएफ स्कीम में निवेश करने पर 7.1 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। अगर आप इस स्कीम (Public Provident Fund) में हर महीने 5000 रूपए का निवेश करते है तो एक साल में आपके खाते में 60 हजार रूपए जमा हो जाते है।
इसी तरह आपको यह निवेश 15 सालों के लिए जारी रखना होगा। जिसमे कुल जमा रकम 9,00,000 रुपए हो जाएगी। इस पर ब्याज 7.1% के हिसब से कैलकुलेट करे तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 16,27,284 रुपये का फंड मिलेगा। और जिसमे से केवल ब्याज से आपकी 7,27,284 रुपए की कमाई होगी।
समय से पहले निकासी
अगर निवेशक PPF खाते में जमा राशि को प्री-मैच्योर अवधि में भी निकाल सकते हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में इस पर चार्ज कटता है। कुल डिपॉजिट पर ब्याज का 1% काटकर रकम वापस दी जाती है। निवेशक अगर PPF अकाउंट को मैच्योरिटी से पहले बंद कराना चाहते हैं तो ये परमीशन 5 साल बाद मिल सकती है।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।