Post Office PPF Scheme: 1 लाख 50 हजार रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹37,50,000 रूपए

Post Office PPF Scheme: पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक लोकप्रिय बचत योजना है, जो की भारत सरकार द्वारा चलली जा रही है। जिसमे आप अधिक समय के लिए निवेश कर सकते है और सुरक्षित रिटर्न पा सकते है। अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते है तो इसके बारे में जानना जरूरी है। वैसे तो पोस्ट ऑफिस की और से कई छोटी बचत योजनाए चलाई जाती है लेकिन पीपीएफ स्कीम उन्ही में से एक है।

Post Office PPF Scheme

पब्लिक प्रोविडेंट फंड के लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट (PPF Investment) स्कीम है, जिसमे निवेश करने के लिए आप किसी भी डाकघर में अकाउंट खुलवा सकते है। इसके अलावा, किसी भी प्राइवेट बैंकों में भी PPF अकाउंट खुलवाया जा सकता है। पीपीएफ खाते की मूल अवधि 15 साल होती है। इसकी अवधि पूरी होने के बाद इसे 5-5 साल की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है। आइये जानते इस खास स्कीम के बारे में विस्तार से….

7.1% दिया जा रहा है ब्याज

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम में निवेशकों को कम्पाउंडिंग इंटरेस्ट दिया जाता है। इस स्कीम में मिलने वाली ब्याज दर के बारे में बात करे तो यह सालाना आधार पर 7.1% होती है। अगर इस PPF अकॉउंट खुलवाते है तो आपको 15 सालो तक निवेश जारी रखना होता है। भारतीय डाकघर की और से इस खास स्कीम में निवेश पर अच्छा रिटर्न दिया जा रहा है। आइये जानते है आप कितने रूपए से निवेश शुरू कर सकते है।

इसे भी जरूर देखें: Kisan Vikas Patra Scheme: 1 लाख जमा करने पर मिलेंगे 2 लाख रूपए, इतने साल बाद

Kisan Vikas Patra Scheme: 1 लाख जमा करने पर मिलेंगे 2 लाख रूपए, इतने साल बाद

कैसे खुलेगा PPF खाता?

पीपीएफ खाते को आप किसी भी बैंक या नजदीकी डाकघर में जाकर खोल सकते हैं। इस खाते में आपको हर साल न्यूनतम 500 रुपये जमा करना जरूरी होता है। वहीं पीपीएफ खाते (PPF Investment) में आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। पीपीएफ खाते को मैच्योर होने में 15 साल का समय लगता है। ऐसे में अगर आप छोटी सी रकम से भी निवेश शुरू करते है तो कम समय से अच्छा फंड जमा कर सकते है।

ऐसे बन सकते है करोड़पति

पोस्ट ऑफिस की इस खास स्कीम में अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो कम समय में अच्छा फंड जमा कर सकते है। आइए में अगर आप एक साल में 1.5 लाख का निवेश करते है 25 सालों में आपका निवेश 37,50,000 रूपए हो जाता है। वैसे तो इसकी मैच्योरिटी 15 साल की होती है लेकिन इसे 5-5 करके आगे बढ़ा सकते है। इसी तरह आप 25 साल तक निवेश कर सकते है।

पीपीएफ कैलकुलेटर (PPF Investment) के मुताबिक ऐसे में 25 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको कुल 1,03,08,015 का फंड मिलेगा। जिसमे से केवल ब्याज से आपकी 65,58,015 रूपए की कमाई होगी। इसी तरह आप आसानी से कम समय से करोड़ो का फंड जमा कर सकते है। PPF खाता EEE श्रेणी में आता है जहां कोई व्यक्ति अपनी 1.5 लाख रुपये तक की सालाना जमा राशि पर धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट का दावा कर सकता है। इसके अलावा, मैच्योर पर मिलने वाली राशि भी टैक्स फ्री होती है।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Yojana: मात्र 2 साल में मिलेंगे ₹2,32,044 रूपये इतना जमा पर ?

Post Office Yojana: मात्र 2 साल में मिलेंगे ₹2,32,044 रूपये इतना जमा पर ?