Post Office PPF Scheme: अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अच्छा फंड तैयार करना चाहते है तो आज के समय में सबसे अच्छा विकल्प है बचत। और बचत करने के लिए सरकार की और से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं साथ ही पोस्ट ऑफिस में भी कई बचत योजनाए चलाई जाती है। इनमें निवेश करके आप अच्छा फंड इकठ्ठा कर सकते है।
Post Office PPF Scheme
आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप हर महीने कुछ रुपयों की बचत करके अपने लिए बड़ा फंड जमा कर सकते हैं। हम बात कर रहे है पीपीएफ स्कीम (Post Office PPF Scheme) के बारे में, जिसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नाम से भी जाना जाता है। यह एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्सन है।
जाने क्या है PPF स्कीम
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की इस योजना (Post Office PPF Calculation) में अपना पैसा निवेश करना चाहते है। तो मिनिमम एक साल में 500 रूपए से खाता खुलवा सकते है। किसी भी खाताधारक को कम से कम 500 रुपए से 1.5 लाख तक सालाना जमा करने की अनुमति है। PPF खाते में आपकी जमा राशि 15 साल में मैच्योर होती है।
अभी पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाते पर 7.1 फीसदी ब्याज दर है, जो सालाना कंपाउंडेड है। 5 साल की मेच्योरिटी परियड पूरा होने के बाद भी इसे 2 बार 5 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। साथ ही थोड़ा ध्यान से पढ़े इसके बाद हम आपको इसमें मिलने वाले फंड के बारे में जानकारी देने वाले है।
ऐसे बन सकते है लखपति
पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम में रोजना 150 रुपये के हिसाब से निवेश किया जाए तो महज 15 साल में 14 लाख रुपए से भी ज्यादा का फंड जमा किया जा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे मुमकिन है तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है। पोस्ट ऑफिस पीपीएफ कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आप 150 रुपए रोजाना के हिसाब से पोस्ट ऑफिस पीपीएफ में निवेश करते हैं, तो यह महीने के 4500 रुपए होंगे।
और हर महीने 4500 रुपए निवेश करने पर सालाना निवेश 54 हजार रुपए होगा। वहीं, 15 साल में आपका कुल निवेश 8,10,000 रुपए हो जाएगा। इस निवेश पर 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के लिहाज से इसमें आपको 15 साल में ₹6,10,032 केवल ब्याज के मिलेंगे और आपका कुल फंड ₹14,20,032 का होगा।
मिलता है टैक्स छूट का लाभ
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Post Office PPF Calculation) में निवेश करने के कई लाभ मिलते है। इसमें मिलने वाले सबसे खास लाभ की बात करे तो इसमें आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है। आपको किसी भी प्रकार का कोई भी टैक्स नही देना होगा।
Post Office PPF Calculation
साथ ही अगर आपको किसी प्रकार से पैसो की जरुरत पढ़ती है तो आप PPF खाते पर लोन भी ले सकते है। यह आपको खाता खुलवाने के 3 साल बाद दिया जाएगा। लोन की राशि आपके निवेश के 75 फीसदी तक हो सकती है।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।