Post Office PPF Account: आज के समय में अगर आप एक सुरक्षित निवेश की तलाश में है तो पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में अपना पैसा जमा कर सकते है। पोस्ट ऑफिस की और से अपने नागरिको के लिए स्माल सेविंग स्कीम चलाई जाती है। जिनमे से सबसे पॉपुलर स्कीम PPF है, इसमें निवेश कर आप केवल अच्छा ब्याज ही नहीं प्राप्त करते बल्कि सुरक्षा भी हासिल कर सकते है।
Post Office PPF Account
पीपीएफ को पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नाम से भी जाना जाता है। इसमें कोई भी नागरिक लम्बी अवधि के लिए अपना पैसा जमा कर सकता है और अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। वर्तमान मे पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम में सालाना 7.1% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। यह ब्याज दर सरकार के द्वारा तय की जाती है और हर तिमाही आधार (Post Office PPF Account) पर बदलती रहती है।
500 रूपए से खुलवाए खाता
अगर निवेश के बारे में जाने तो भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक इसमें अपना PPF अकाउंट खुलवा सकता है। आप कम से कम हर महीने 500 रूपए जमा कर निवेश कर सकता है और अधिकतम निवेश के बारे में जाने तो एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख निवेश कर सकते है। अकाउंट खुलवाने के लिए अपने नजदीकी डाकघर में जाये और वहां से खाता (Post Office PPF Account) खुलवाने का फॉर्म लेकर भर दे। इस तरह बहुत ही आसानी से निवेश शुरू किया जा सकता है।
15 साल तक जमा करना होगा पैसा
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम है, इसमें आप जैसे जैसे जमा करते जाते है, वैसे वैसे ब्याज जुड़ता जाता है। इस पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम में आप 15 साल के लिए पैसा जमा कर सकते है । इसके बाद भी अगर आप निवेश जारी रखना चाहते है तो 5 – 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते है।
कुल मिलेगा इतना रिटर्न
हर कोई इस PPF स्कीम में अपना पैसा जमा कर सकता है और एकमुश्त रिटर्न प्राप्त कर सकता है। जैसे की अगर आप प्रतिमाह ₹5,000 से निवेश शुरू करते है तो एक साल में जमा राशि (Post Office PPF Account) ₹60,000 हो जाती है। और इसी तरह 15 सालों तक निवेश जारी रखते है तो कुल रिटर्न ₹9,00,000 हो जाता है। जमा राशि पर आपको सालाना 7.1% के हिसाब से ब्याज दर दी जाएगी। और मैच्योरिटी के बाद कुल ₹16,27,284 का रिटर्न मिलेगा।
लोन सुविधा का मिलेगा लाभ
ऐसा जरूरी नहीं है की पीपीएफ अकाउंट केवल पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है इसके अलावा आप किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते है। लेकिन पोस्ट ऑफिस में खाता (Post Office PPF Account) खुलवाने का यह फायदा है कि आपको पूरी सुरक्षित रिटर्न मिलता है और खाते पर लोन भी ले सकते है। योजना में जमा की गई राशि का 25% तक लोन खाता खुलने के 1 साल बाद लिया जा सकता है। 3 साल पूरे होने पर यह सीमा बढ़कर 75% तक हो जाती है।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।