Post Office NSC Scheme: सिर्फ 5 साल में मिलेंगे 7 लाख 24 हजार रूपये

Post Office NSC Scheme: आज का समय ऐसा है कि छोटी बचत योजनाओ में लोग निवेश करना ज्यादा पसंद करते है। ऐसा इसलिए क्युकी इन्हे एक सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जाता है। इनमे निवेश कर आप अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है, जैसे की पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलाई जा रही NSC, PPF, SSY और SCSS जैसी योजनाएं। आज हम इन्ही में से एक योजना के बारे में आपको बताने वाले है, जिसे राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र योजना के नाम से जाना जाता है।

Post Office NSC Scheme

पोस्ट ऑफिस की और से चलाई जा रही इस NSC स्कीम (Post Office NSC Scheme) में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। अगर आप भी अपने भविष्य के लिए निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो यह एक खास स्कीम हो सकती है। निवेश करने के लिए वैसे तो कई साधन है लेकिन नेशनल स्विंग सर्टिफिकेट स्कीम को सबसे खास माना गया है। आइए जानते है पोस्ट ऑफिस की इस खास स्कीम के बारे में….

इतने समय के लिए करना होगा निवेश

पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम एक स्माल स्माल सेविंग स्कीम है। जिसमे आप 5 साल के लिए पैसा जमा कर सकते है। क्युकी इसकी मैच्‍योरिटी 5 साल की होती है। और आप इस स्कीम (Post Office NSC Scheme) में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश कर सकते हैं।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹6,97,033 रूपये का रिटर्न, इतना जमा करने पर

Post Office Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹6,97,033 रूपये का रिटर्न, इतना जमा करने पर

पोस्ट ऑफिस ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने की खास सुविधा दी जा रही है। कोई भी नागरिक कम से कम 1000 रूपए से निवेश शुरू कर सकता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

NSC स्कीम में 7.7% मिलेगा ब्याज

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट एक स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स की है, जिस पर सरकार की और से ब्याज दर तय की जाती है जो हर 3 महीने में तय होती है। वर्तमान (जनवरी-मार्च 2024) के लिए सरकार ने पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर सरकार 7.7 फीसदी ब्याज लाभ दिया है।

खास बात यह है कि इस स्‍कीम में आपको कंपाउंड इंटरेस्‍ट का फायदा मिलता है। और मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पर इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन का भी फायदा मिलता है। आइये जानते है 5 साल के निवेश में आपको कितना रिटर्न मिलेगा।

इसे भी जरूर देखें: Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹12,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹69,27,578 रूपए

Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹12,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹69,27,578 रूपए

5 लाख के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

आपकी जानकारी के लिए बता रहे हैं कि सरकार की तरफ से बचत योजना चलाई जा रही है। इसमें पैसा जमा करने पर लोगों को गारंटी के साथ में पैसा वापिस मिलता है। अगर आप इस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Post Office NSC Scheme) में 1 लाख रूपए जमा करते है तो इस जमा पर 5 साल में 44,903 रुपये का ब्याज पा सकते है। इस तरह आप कुल मैच्योरिटी पर 1.44 लाख रुपये मिलेंगे।

इसी तरह अगर आप एनएससी स्कीम में 5 लाख का निवेश करते है, तो 5 साल की मेच्योरिटी के बाद आपको 7.7 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से कुल 7.24 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें से केवल ब्याज से 2.24 लाख रुपये की कमाई होगी। सबसे खास बात है कि मैच्योरिटी पर आपको टैक्स बेनिफिट मिलता है, बता दें कि ये छूट इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80सी के तहत दी जाती है।