Post Office MSSC Plan: आज के समय में अगर निवेश करना आपने शुरू नहीं किया तो भविष्य में काफी दिकत्तो का सामना करना पड़ सकता है। आने वाले समय से चीजे बहुत उलझी हुई हो सकती है इसलिए आज ही किसी न किसी स्कीम में निवेश करना शुरू कर दे। आज का निवेश किया हुआ पैसा आपके भविष्य में बहुत मदद कर सकता है। पोस्ट ऑफिस के अलावा निवेश के लिए कोई उचित साधन नहीं है।
Post Office MSSC Plan
भारतीय डाकघर की और से सभी नागरिको के लिए बचत योजनाए चलाई जाती है। अगर आप एक महिला है तो पोस्ट ऑफिस की महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (Post Office MSSC Plan) में पैसे जमा कर सकती है। MSSC योजना में महिलाओ को 2 साल के लिए अपना पैसा निवेश करना होगा इसके 2 साल के बाद आपको ब्याज सहित पूरी राशि वापिस कर दी जाएगी। आइये जानते है एमएसएससी योजना से जुडी कुछ खास बातों के बारे में।
इतने रूपए से खुलवाए खाता
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम एक ऐसा निवेश विकल्प है जिसमे महिलाये महिलाएं सुरक्षित रूप से निवेश कर पैसा इकठ्ठा कर सकती है और अच्छी ब्याज दर प्राप्त कर सकती हैं। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस एमएसएससी स्कीम पर सालाना 7.5% ब्याज दर दी जा रही है। और यह ब्याज दर सरकार की और से हर तिमाही आधार पर बदलती रहती है।
निवेश की बात पर ध्यान दे तो MSSC योजना में देश का कोई भी नागरिक खाता खुलवा सकता है। जिसमे निवेश करने के लिए आवेदक महिला को कम से कम 1000 रूपए जमा (Post Office MSSC Plan) करने होंगे। और अधिकतम एक खाते में 2 लाख की राशि जमा की जा सकती है। अगर आप इससे भी ज्यादा पैसे जमा करने की इच्छा रखते है तो दूसरा अकाउंट खुलवा सकते है।
ऐसे जमा करे फंड
जैसे की आपको बताया इसमें महिलाओ को अच्छा ब्याज दिया जा रहा है और यह किसी बैंक की एफडी से अधिक होता है। अगर आप महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में एकमुश्त 1 लाख का निवेश करते है तो 7.5 फीसदी ब्याज के हिसाब से 2 साल में आपको 1,16,022 रुपए मिलेंगे। जिसमे से 16,022 रुपए केवल ब्याज (Post Office MSSC Plan) के होंगे। इसके बाद अगर कोई आवेदक 2 लाख रूपए जमा करते है तो 7.5 फीसदी ब्याज के हिसाब से 2 साल में आपको 2,32,044 रुपए एकमुश्त मिलेंगे।
समय से पहले बंद कर सकते है खाता
पोस्ट ऑफिस की इस महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में एक बार पैसे जमा करने के बाद 2 साल बाद आपको पूरी रकम वापिस मिलती है। ऐसे में अगर आपको बीच में पैसों की जरुरत पड़ती है तो समय से पहले खाता बंद करने की सुविधा भी मिलती है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ नियमो (Post Office MSSC Plan) का पालन करना होगा उसके बाद ही अकाउंट बंद किया जा सकता है।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।