Post Office FD Scheme: 1 लाख रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹1,44,995 रूपये इतने साल बाद ?

Post Office FD Scheme: अगर आप भी अपने निवेश राशि पर किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं और गारंटी रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं पोस्ट ऑफिस की तरफ से चलाएंगे FD स्कीम के बारे में जहां पर आपको शानदार और गारंटी रिटर्न प्रदान किए जाते हैं। 

Post Office FD Scheme

इस स्कीम में आप बहुत ही आसानी से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और आने वाले समय में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं ऐसे में इस स्कीम में अभी के समय में आपको शानदार ब्याज दर प्रदान की जा रही है आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप 1 लाख रूपये का निवेश करते हैं तो आपको कितना बड़ा फंड तैयार मिल सकता है। 

पोस्ट ऑफिस स्कीम की ब्याज दरें

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अभी की समय में काफी ज्यादा अच्छी बेहतर प्रदान की जा रही है अगर आप काम से कम 1 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 6.9% तक की वेदर प्रदान की जा रही है और वहीं अगर आप 2 साल के निवेश कर रहे हैं

इसे भी जरूर देखें: Post Office Best Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे 2 लाख 32 हजार रूपये इतना जमा करने पर

Post Office Best Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे 2 लाख 32 हजार रूपये इतना जमा करने पर

तो आपको 7% 3 साल के लिए 7.10% और 5 साल की निवेश पर आपको 7.5% तक की वेदर की जा रही है 7 साल की निवेश पर 7.60% और 10 साल की निवेश पर 7.75% तक की ब्याज दर प्रदान की जाएगी।

1 लाख निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न  

इस स्कीम में अगर आप निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको एक साथ निवेश करना होता है यानी कि अगर आप इस स्कीम में 40000 की निवेश राशि कम से कम 5 साल के लिए निवेश करते हैं

तो आपको ब्याज के तौर पर 5 साल पूरे होने के बाद ₹44,995 रुपए मिलेंगे वहीं अगर हम मैच्योरिटी की बात करें तो आपको मैच्योरिटी के समय में ₹1,44,995 रुपए मिलेंगे।

इसे भी जरूर देखें: Post Office PPF Scheme: ₹60 हजार जमा करने पर मिलेंगे इतने साल बाद ₹16,27,284 रूपये

Post Office PPF Scheme: ₹60 हजार जमा करने पर मिलेंगे इतने साल बाद ₹16,27,284 रूपये

कुछ जरुरी बातें

यदि आप अपने बच्चों के नाम पर भी FD में खाता खलना चाहते है तो पोस्ट ऑफिस आपको यह सुविधा भी प्रदान करता है। लेकिन खाते को अभिभावक को हे चलाना होता है।

यदि आप समय अवधी से पहले हे अपना FD का खाता बंद करना चाहते है तो पोस्ट ऑफिस आपको 6 महीने बाद और 1 साल से पहले आप यह खाता बंद कर सकते है।

और सबसे खास बात यह खाता खोलने के लिए आपको भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अन्यथा आप इस खाते को नहीं खोल सकते है पोस्ट ऑफिस में।