Post Office Best Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे ₹2,20,442 रुपये इतना जमा करने पर

Post Office Best Scheme: पोस्ट ऑफिस यानी भारतीय डाकघर जो की अपने निवेशकों के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चलाता है। इन सभी छोटी बचत योजनाओ में बच्चे से लेकर वरिष्ठ नागरिको सभी के लिए योजनाए होती है। जिनमे देश के नागरिक निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है। पोस्ट ऑफिस की और से महिलाओ के लिए भी एक खास स्कीम शुरू की है, जिसे महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के नाम से जाना जाता है।

Post Office Best Scheme

पोस्ट ऑफिस की यह योजना केवल महिलाओ के लिए शुरू की गयी है इसका उद्देश्य महिलाओं को बचत और निवेश के लिए एक सुरक्षित और लाभकारी साधन प्रदान करना है। इस MSSC योजना की घोषणा 2023 के बजट में की गई थी। जी हां पोस्ट ऑफिस ने समय के साथ साथ महिलाओ को भी सुविधा प्रदान (Post Office Best Scheme) करना शुरू की है, इसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने वाले है। तो आज के हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

सरकार दे रही 7.5% का ब्याज

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (Post Office Best Scheme) पर मिलने वाली ब्याज दर सरकार के द्वारा तय की जाती है। वर्तमान में सरकार ने इस स्कीम पर 7.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रही है। इस योजना में देश में रहने वाली महिलाये कम समय से निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकती है। इसके तहत महिलाओं को बाजार जोखिम का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। ये एक गारंटीड रिटर्न स्कीम है जिसमें निवेश करके बिना किसी मार्केट रिस्क के लाभ मिल सकेगा।

इसे भी जरूर देखें: Post Office RD Scheme: ₹5,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹3,56,830 रूपये इतने साल बाद

Post Office RD Scheme: ₹5,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹3,56,830 रूपये इतने साल बाद

दो साल के लिए लगाने होंगे पैसे

पोस्ट ऑफिस एमएसएससी योजना में निवेश करने के लिए आवेदक महिला का भारतीय निवासी होना जरूरी है। जिसके बाद ही वह इसके लिए आवेदन कर सकती है। अगर आप इस स्कीम में निवेश करते है तो अधिकतम 2 साल के लिए पैसा जमा करना होगा। इस पर मिलने वाले अनेक लाभ के चलते यह कम समय में ही पोस्ट ऑफिस की खास योजनाओ में शामिल हो चुकी है। इस योजना में निवेश करने का ये भी एक फायदा है कि निवेश के साथ ब्याज की जमा राशि पर टैक्स में राहत मिलेगी।

10 साल से कम उम्र की लड़की का अकाउंट

यह योजना महिलाओं और लड़कियों के लिए विशेष रूप से चलाई जा रही है, ताकि वे अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत कर सकें और अपनी आवश्यकताओं के अनुसार धन संचित कर सकें। इस योजना (Post Office Best Scheme) की सबसे खास बात यह है कि यह सुरक्षित और गारंटीकृत रिटर्न देती है, जिससे महिलाओं को जोखिममुक्त निवेश का अवसर मिलता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में नाबालिक लड़की के लिए भी अकाउंट खुलवाया जा सकता है। जिसका संचालन उसके माता पिता के द्वारा किया जाएगा ।

1000 रूपए से शुरू कर सकते है निवेश

अगर आप भी कोई आवेदक महिला इस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में अकाउंट खुलवाना चाहती है तो कम से कम 1000 रूपए से निवेश शुरू कर सकती है। इसके अलावा अधिकतम 2 लाख रूपए का निवेश कर सकती है। अगर कोई महिला 1 लाख 90 हजार रूपये का निवेश करती है तो इस जमा पर पोस्ट ऑफिस की और से 7.5% ब्याज दर दी जाएगी। जिसके बाद 2 साल की मैच्योरिटी के बाद महिला को कुल 2,20,442 रूपए का रिटर्न मिलेगा।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Superhit Scheme: 5 साल की FD करने पर मिलेगा ₹4,12,500 का रिटर्न

Post Office Superhit Scheme: 5 साल की FD करने पर मिलेगा ₹4,12,500 का रिटर्न