Post Office Best Scheme: पोस्ट ऑफिस में ₹60,000 रूपये जमा करने पर मिलता है इतना रिटर्न

Post Office Best Scheme: बूंद बूंद से घड़ा भरता है शायद आपने कभी ना कभी सुना ही होगा ऐसे ही हम आज इसी उदाहरण को लेकर चल रहे हैं यदि आप पोस्ट ऑफिस में प्रतिदिन ₹34 जमा करते हो तो मैच्योरिटी पर आपको अच्छा खाशा पैसा मिलेगा ऐसे आप पैसे को जमा करने की ताकत को समझेंगे।

Post Office Best Scheme

जानकारी के लिए आपको बता देना पोस्ट ऑफिस यानी कि डाकघर में आए दिन कई तरह की स्कीम/योजनाएं चलती रहती है जिसमें आप अपने पैसे को निवेश करके अच्छा खासा तगड़ा रिटर्न न हासिल कर सकते हैं।

Post Office में निवेश करने की सबसे खास बातें है यहां पर आपको रिटर्न में तो अच्छा मिलता ही है साथ ही आपको 100% पैसों की सुरक्षा भी मिलती है खाने का तात्पर्य यह है आपका पैसा कभी भी लॉस में नहीं रहेगा। इस स्कीम एक और खास बात यह है यहां पर किसी भी वर्ग का व्यक्ति अपने पैसों को निवेश कर सकता है।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Scheme: हर 3 महीने में मिलेंगे ₹27,750 रूपये इतना जमा करने पर

Post Office Scheme: हर 3 महीने में मिलेंगे ₹27,750 रूपये इतना जमा करने पर

कितना मिलता है ब्याज

Post Office में चलाई जा रही है इस स्कीम में आपको बहुत ही तगड़ा ब्याज देखने को मिलता है जो की 2024 में 6.7% चल रहा है। इससे पहले यह ब्याज दर आपको काम मिला करती थी लेकिन अभी कुछ समय पहले ही पोस्ट ऑफिस में इसकी ब्याज डर बढ़ा दी गई है।

₹60 हजार जमा करके मिलेंगे इतने रूपये

यदि आप हर रोज ₹34 की बचत करते हैं तो आपकी महीने की बचत ₹1000 होती है और अगर आप इस ₹1000 की बचत को हर महीने पोस्ट ऑफिस के RD खाते में जमा करते हैं तो आने वाले समय में आपकी अच्छी खासी जमा पूंजी इकट्ठा हो सकती है।

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में आपको 5 साल तक पैसा निवेश करना होता है यदि आप इसी ₹1000 की रकम को 5 साल तक जमा करते हैं तो आपकी यह टोटल जमा पूंजी ₹60000 होती है।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Scheme: ₹60 हजार जमा करने पर मिलेंगे 5 साल बाद ₹3,56,830 रूपए

Post Office Scheme: ₹60 हजार जमा करने पर मिलेंगे 5 साल बाद ₹3,56,830 रूपए

अब हम आपको बताएंगे ₹60000 जमा करने पर आपको कितना ज्यादा ब्याज मिलेगा या फिर कह सकते हो कि आपको कितना ज्यादा फायदा मिलेगा।

6.7% ब्याज दर के हिसाब से आपको 5 साल में ₹11365 की ब्याज राशि मिलेगी अगर गणना करें तो आपको मैच्योरिटी पर ₹71,365 की धनराशि प्राप्त होगी। भले ही आपके यह अभी आपको कम लग रहा हो लेकिन यदि आपने ₹1000 के बदले ₹2000 जमा किया होता है तो तो शायद आपको इसका दुगना पैसा मिलता। तो आप इसी उदाहरण से पैसे को जमा करने की ताकत को समझ सकते हो।

कौन-कौन खाता खोल सकता है और कैसे

Post Office की RD स्कीम में 18 वर्ष से अधिक की आयु का कोई भी व्यक्ति इस स्कीम में खाता खोल सकता है और साथ ही आप अपने बच्चों का खाता भी खुलवा सकते हैं भले ही वह नाबालिक क्यों ना हो पोस्ट ऑफिस आपको यह सुविधा भी प्रदान करता है।

पोस्ट ऑफिस तेज खाते में आप कम से कम ₹100 जमा कर सकते हैं हर महीने और ज्यादा से ज्यादा की कोई भी अभी सीमा नहीं रखी गई है।

इसके अलावा यदि आप अपना खाता 5 साल से पहले तोड़ना चाहते हैं तो आप यह खता 3 साल बाद ही बंद कर सकते हैं उससे पहले यह बंद करना संभव नहीं है।

पोस्ट ऑफिस में आरडी स्कीम में खाता खोलने की प्रक्रिया बेहद सरल है आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर खाता खुलवा सकते हैं