PNB RD Scheme: केवल 5 साल बाद मिलेंगे ₹3,19,464 रूपए इतना जमा करने पर

PNB RD Scheme: आज के समय में लोगो को अपने बचत खाते में पैसे जमा करने के बजाय किसी ऐसी योजना में निवेश करना चाहिए जहा उनका पैसा सुरक्षित रहे और बेहतर रिटर्न हासिल कर सके। ऐसे में पीएनबी की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम सबसे भरोसेमंद योजना है। पोस्ट ऑफिस की और से कई स्माल सेविंग स्कीम्स चलाई जाती है जिनमे से RD स्कीम सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

PNB RD Scheme

पंजाब नेशनल बैंक आरडी स्कीम उन लोगो के लिए बेहतरीन है नियमित रूप से छोटी बचत करना चाहते है और अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते है। इस पर मिलने वाला ब्याज किसी बैंक की आरडी स्कीम से अधिक होता है। जो की सरकार के द्वारा तय किया जाता है यह हर तीन महीने में बदलती रहती है। रेकरिंग डिपाजिट स्कीम (PNB RD Scheme) में 5 साल के लिए पैसा जमा करने पर 6.5 फीसदी ब्याज दिया जाता है।

जाने क्या है आरडी स्कीम ?

PNB बैंक की और से चलाई जा रही इस योजना में आप 1 साल से 5 साल के लिए पैसा जमा कर सकते है। आप जितनी अधिक राशि के लिए पैसा जमा करेंगे उतना ही अधिक रिटर्न मिलेगा। अगर आप अपने RD खाते में 2 साल की अवधि के लिए पैसा जमा करते है तो 5% प्रति वर्ष ब्याज दिया जाएगा। इसके बाद 3 साल की अवधि पर 5.5% ब्याज दर (PNB RD Scheme) दी जाएगी। इसके बाद 5 साल से 10 साल के लिए पैसा जमा करते है तो 6.5 फीसदी ब्याज दर दी जाएगी।

इसे भी जरूर देखें: SBI FD Yojana: सिर्फ 5 साल में मिलेंगे ₹6,90,209 रुपये इतने जमा करने पर

SBI FD Yojana: सिर्फ 5 साल में मिलेंगे ₹6,90,209 रुपये इतने जमा करने पर

₹100 से शुरू करें निवेश

पंजाब नेशनल बैंक की इस योजना में कोई भी नागरिक केवल ₹100 प्रति माह से निवेश शुरू कर सकता हैं। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई अधिकतम सीमा नहीं है, यानी जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश शुरू करने के लिए आप नजदीकी पीएनबी शाखा (PNB RD Scheme) जा सकते हैं या फिर ऑनलाइन माध्यम से भी RD अकाउंट खोल सकते हैं।

5 साल में इतना रिटर्न मिलेगा

पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों को अन्य बेंको की तुलना में अधिक ब्याज दर का लाभ देती है। अगर आप प्रतिमाह अपने खाते में ₹4,500 का निवेश करते है तो एक साल में कुल जमा राशि ₹54,000 हो जाती है। इसी तरह 5 साल के बाद आपके खाते में 2,70,000 रूपए जमा हो जाते है। इस जमा पर पंजाब नेशनल बैंक 6.5% ब्याज दर के हिसाब से, मैच्योरिटी पर आपको कुल राशि लगभग ₹3,19,464 मिलेगी। इस प्रकार, छोटे निवेश से एक लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे खुलवा सकते है खाता

अगर आप इस स्कीम में निवेश कर अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो नजदीकी पीएनबी बैंक की शाखा में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है। RD खाता खुलवाने के लिए अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज़, जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, और बैंक खाता डिटेल्स की जरूरत होती है। साथ ही बैंक (PNB RD Scheme) की और से आपको लोन की सुविधा भी दी जाती है।

इसे भी जरूर देखें: PNB FD Scheme: सिर्फ 3 साल में मिलेंगे ₹3,69,432 रूपये जमा करना होगा इतना पैसा

PNB FD Scheme: सिर्फ 3 साल में मिलेंगे ₹3,69,432 रूपये जमा करना होगा इतना पैसा