PNB Fixed Deposit Scheme: ₹5,52,168 रुपये रिटर्न मिलेगा 5 साल की FD करने पर

PNB Fixed Deposit Scheme: आजकल बेहतर निवेश की तलाश में अक्सर लोग गलत स्कीम में अपने पैसे निवेश कर देते है। किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले उसके बारे में जानना जरूरी है। ग्यारंटी के साथ बेहतर रिटर्न पाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की एफडी स्कीम इन दिनों काफी पॉपुलर हो रही है। काफी लोग इस स्कीम के जरिए आज लाखों लोग अच्छा रिटर्न कमा रहे हैं।

PNB Fixed Deposit Scheme

सबसे खास बात है कि फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में आपको लम्बे समय के लिए पैसे जमा करने की जरुरत नही है। अन्य बेंको के मुकाबले PNB की और से एफडी स्कीम में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न दिया जाता है। इस योजना में आप अलग अलग अवधि पर भिन्न ब्याज दर दी जाती है। एक साल की अवधि पर 6.5% ब्याज दर (PNB Fixed Deposit Scheme) दी जा रही है। 2 साल से 3 साल की जमा अवधि पर 7 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। इसके बाद 5 साल की अवधि पर 6.50 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है।

1000 रूपए से शुरू कर सकते है निवेश

पंजाब नेशनल बैंक की FD स्कीम में अप्लाई करने के लिए आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप पीएनबी (PNB Fixed Deposit Scheme) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आमतौर पर आप 7 दिन से लेकर 10 साल के लिए पैसे जमा कर सकते है। जमा राशि कम से कम 1000 रूपए से शुरू की जा सकती है। इसके अलावा अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

इसे भी जरूर देखें: IDFC First Bank ₹50,000 Loan: Easy Money for Your Needs

IDFC First Bank ₹50,000 Loan: Easy Money for Your Needs

4 लाख के निवेश पर रिटर्न

पीएनबी एफडी स्कीम में आप जितनी अधिक राशि निवेश करेंगे उतना ही अधिक रिटर्न मिलेगा। एक उदहारण की मदद से जानते है कि अगर आप फिक्स्ड डिपाजिट (PNB Fixed Deposit Scheme) अकाउंट में एकमुश्त 4 लाख का निवेश करते है। इस राशि को यदि किसी निवेशक के द्वारा 5 वर्ष की अवधि हेतु 6.50% की मौजूदा ब्याज दर दी जाएगी। इसके बाद कैलकुलेट करे तो मैच्योरिटी पर निवेशक को लगभग 1,52,168 रुपये का ब्याज प्राप्त होता है। एवं मैच्योरिटी पूर्ण होने पर कुल राशि लगभग 5,52,168 रुपये होगी।

ऑनलाइन भी कर सकते हैं निवेश

Punjab National Bank की और से अपने निवेशकों के लिए कई सुविधाएं दी जाती है। जैसे की अगर आप बैंक शाखा में नहीं जा सकते है तो ऑनलाइन पीएनबी वन ऐप और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन भी उठा सकते हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिको को इस फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम (PNB Fixed Deposit Scheme) में 0.50 पॉइंट्स की अतिरिक्त ब्याज दर दी जाती है।

इसे भी जरूर देखें: Sukanya Samriddhi Yojana: How ₹24,000 Yearly Can Grow to ₹11,08,412 Over Time?

Sukanya Samriddhi Yojana: How ₹24,000 Yearly Can Grow to ₹11,08,412 Over Time?