PNB Fixed Deposit Scheme: ₹2 लाख रुपए FD में जमा करने पर मिलेगा जबरदस्त रिटर्न

PNB Fixed Deposit Scheme: पंजाब नेशनल बैंक अपने निवेशकों के लिए कई बचत योजनाए चलती है। जिसमे से एक फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम है, जिसमे सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न मिलता है। अगर आप भी अपनी कमाई को निवेश कर अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आवेदन करने के लिए नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना होगा।

PNB Fixed Deposit Scheme

PNB बैंक इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिको को आम नागरिको के मुकाबले 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ देती है। वैसे आप अपनी राशि को 6 महीने से लेकर 10 साल के लिए जमा कर सकते है। जहा आपको बैंक विभिन्न निवेशकों के लिए अलग-अलग ब्याज दरें (PNB Fixed Deposit Scheme) प्रदान करता है, जो कि जमा राशि की अवधि और राशि पर निर्भर करती हैं। चलालिये जानते है इसमें निवेश पर आपको कितना रिटर्न दिया जाएगा।

निवेश पर मिल रहा है इतना ब्याज

अब अगर बात आती है निवेश के बारे में तो भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। यहाँ 399 दिनों की जमा अवधि पर पंजाब नेशनल बैंक 6.80 फीसदी ब्याज दर दे रही है। इसके अलावा 401 दिनों से लेकर 2 साल तक एफडी स्कीम पर भी 6.80% के हिसाब से ब्याज दर का लाभ मिलता है। 3 साल से 1205 दिनों के लिए पैसे जमा करने पर 6.50% तक ब्याज दिया जाता है और वहीं 2 साल से 3 साल तक राशि पर 7 प्रतिशत ब्याज दिया जाता हैं।

इसे भी जरूर देखें: LIC Jeevan Pragati Plan: रोजाना ₹200 रूपए के निवेश पर 28 लाख का रिटर्न, इन बातों का रखें ध्यान

LIC Jeevan Pragati Plan: रोजाना ₹200 रूपए के निवेश पर 28 लाख का रिटर्न, इन बातों का रखें ध्यान

1 लाख रुपए जमा पर इतना रिटर्न मिलेगा

अगर कोई व्यक्ति 3 साल के लिए इस पीएनबी एफडी स्कीम में निवेश करना चाहता है। ऐसे में अगर वह 1 लाख की राशि जमा करता है। इस जमा पर बैंक की और से 7 फीसदी ब्याज दर (PNB Fixed Deposit Scheme) दी जाने वाली है और फिर मैच्योरिटी पर आपको कुल 1,23,144 रूपए का रिटर्न मिलता है।

2 लाख रुपए जमा पर इतना रिटर्न मिलेगा

इसके बाद अब अगर आप 3 साल की जमा अवधि के लिए साधारण व्यक्ति पंजाब नेशनल की इस स्कीम में 2 लाख की राशि जमा करता है। तो इस जमा राशि पर भी उन्हें 7% ब्याज दर दी जाने वाली है। ऐसे में मैच्योरिटी पर आपको 2,46,288 रूपए का रिटर्न मिलेगा।

3 लाख रुपए जमा पर इतना रिटर्न मिलेगा

पीएनबी FD स्कीम में जितनी अधिक राशि निवेश की जाएगी उतना ही अधिक रिटर्न मिलेगा। ऐसे ही अगर 3 साल की जमा राशि के लिए 3 लाख का निवेश करते है। तो उन्हें 7 फीसदी ब्याज दर (PNB Fixed Deposit Scheme) के हिसाब से मैच्योरिटी पर कुल 3,69,432 रुपए मिलेंगे। जिसमे से केवल ब्याज से आपको 3 साल में 69,432 रुपए मिलते है।

इसे भी जरूर देखें: PNB RD Scheme: ₹10,000 रूपए जमा करने पर मिलेंगे मैच्योरिटी के बाद ₹7,09,902 रूपये

PNB RD Scheme: ₹10,000 रूपए जमा करने पर मिलेंगे मैच्योरिटी के बाद ₹7,09,902 रूपये