Mutual Fund SIP: मात्र ₹4000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹30,36,592 रूपये का रिटर्न इतने साल बाद

Mutual Fund SIP: भीड़ भाड़ वाली इस दुनिया में हर किसी का सपना होता है कि उसके पास भी ढेर सारा पैसा हो। लेकिन सही निर्णय और सही मार्गदर्शन न होने की वजह से यह केवल सपना ही रह जाता है। अगर आप भी ऐसे ही विचार रखते है तो आज का यह आर्टिकल आपके काम का होने वाला है। हम आज आपको सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के बारे में बताने वाले है, जिसमे किया गया निवेश आपको करोड़पति बना सकता है।

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना SIP एक ऐसा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जिसमे निवेश कर लखपति बन सकते है। बस उसके लिए सिस्‍टमैटिक तरीके से प्‍लानिंग करने की जरुरत है। सही तरीके से निवेश कर आप जल्‍द ही लखपति बन सकते हैं। यहां हम एक ऐसे ही प्‍लानिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आज के हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

जाने क्या है SIP

सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) आज के समय में इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। आप यहाँ निवेश कर लाखों रूपये का फंड इकठ्ठा कर सकते है, SIP इसके लिए सही तरीका है। बस इसमें आपको प्रतिमाह एक निश्चित राशि म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करनी होती हैं।

इसे भी जरूर देखें: SBI Saving Scheme: सिर्फ 1 बार पैसा जमा करों 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,83,147 रूपए

SBI Saving Scheme: सिर्फ 1 बार पैसा जमा करों 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,83,147 रूपए

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि म्‍यूचुअल फंड में निवेश की गई राशि पर कंपाउंडिंग रेट मिलता है, जो काफी तेजी से आपकी निवेश रकम को आगे बढ़ाता है। इसके साथ ही Mutual Fund मार्केट में लिंक होने की वजह से ज्‍यादा रिटर्न भी देता।

इतना जमा करने पर मिलेगा इतना रिटर्न

SBI Flexicap Fund Direct Growth म्यूच्यूअल फंड में हर महीने 4000 रूपए की SIP शुरू करते है तो इस पर आपको कम से कम 12 फीसदी ब्याज दिया जाता है। ऐसे में 10 साल में आपका 4,80,000 रूपए जमा हो जाएंगे। और म्यूच्यूअल फंड में मिलेंगे वाला रिटर्न 4,49,356 रूपये होता है। और आपके पुरे फंड की वैल्यू 9,29,356 रूपये हो जाती है।

20 साल में मिलेगा इतना रिटर्न

यदि SBI Flexicap Fund Direct Growth फंड में आप 20 सालों के लिए इन्वेस्ट करते हो तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा इस बारे में अब हम बात करने वाले है। यदि आप हर महीने 4 हजार रूपये 20 सालों के लिए जमा करते हो तो आपका इन्वेस्ट अमाउंट 9,60,000 रूपये होता है।

इसे भी जरूर देखें: Online Paise Kaise Kamaye: घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के शानदार तरीके, हर महीने ₹50000 तक

Online Paise Kaise Kamaye: घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के शानदार तरीके, हर महीने ₹50000 तक

अगर हम इस फंड के रिटर्न की बात करें तो यह कुल 30,36,592 लाख रूपये हो जाता है। और 20 साल में इस फंड की टोटल वैल्यू 39,96,592 रूपये हो जाती है जो की लगभग 40 लाख हो जाता है।

Disclaimer: म्यूच्यूअल फंड जैसे स्कीम में पैसा निवेश करने से पहले आप किसी एक्सपर्ट से जरूर सलाह ले ले क्यों की यहाँ पर नुकसान भी दखने को मिलता है।