MSSC Best Saving Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे ₹2,32,044 रूपये इतना जमा करने पर

MSSC Best Saving Scheme: देश की केंद्र सरकार ने 2023 में महिलाओ के लिए एक बचत योजना शुरू की थी। जिसका उद्देश्य महिलाओ को बचत के लिए प्रेरित करना और उनका भविष्य सुरक्षित करना है। इसे महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के नाम से जाना जाता है और इसके लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकते है। एमएससी स्कीम में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है।

MSSC Best Saving Scheme

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में देश में रहने वाली कोई भी महिला या फिर माता पिता अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए खाता खुलवा सकते है। अगर आप किसी बेहतर निवेश की तलाश में है तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। जिस पर आपको किसी बैंक की एफडी स्कीम (MSSC Best Saving Scheme) से अधिक ब्याज दर मिलता है। वर्तमान ने जमा पर सालाना 7.5% ब्याज दर दी जा रही है।

इतने सालों के लिए करना होगा निवेश

पोस्ट ऑफिस MSSC स्कीम में निवेश करने के लिए अकाउंट खुलवाना जरूरी है। कोई भी आवेदक एक खाते में कम से कम 1000 रूपए से निवेश शुरू कर सकता है। और अधिकतम जमा (MSSC Best Saving Scheme) के बारे में जाने तो 2 लाख का निवेश कर सकता है। एमएसएससी योजना में जमा अवधि 2 साल की होती है, जिसके बाद आपको पूरी रकम वापिस कर दी जाती है।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Scheme: ₹50,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹13,56,070 रूपये

Post Office Scheme: ₹50,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹13,56,070 रूपये

ब्याज दर और रिटर्न

भारतीय डाकघर की और से चलाई जा रही योजना में आप 2 साल के लिए पैसा जमा कर सकते है। इस जमा पर मिलने वाली ब्याज दर सरकार के द्वारा तय की जाती है और यह हर तिमाही आधार पर बदलती रहती है। वर्तमान में MSSC स्कीम में सालाना 7.5 फीसदी रिटर्न दिया जा रहा है। आइये जानते है, अगर आप एकमुश्त 2 लाख का निवेश करते है तो 2 साल के बाद कितना रिटर्न मिलने वाला है।

ऐसे मिलेगा लाखों का रिटर्न

आप सोच रहे होंगे की पोस्ट ऑफिस की इस योजना (MSSC Best Saving Scheme) में निवेश कैसे किया जाये और रिटर्न कैसे प्राप्त करेंगे। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर एक साथ 2 लाख रूपए जमा किये जाते है तो इस जमा पर सालाना 7.5% ब्याज दर दी जाएगी। ऐसे में 2 साल के बाद मैच्योरिटी के समय कुल ₹2,32,044 का रिटर्न मिलेगा। जिसमे से केवल ब्याज से आपकी 32,044 रूपए की इनकम होने वाली है।

कौन खुलवा सकता है MSSC अकाउंट

पोस्ट ऑफिस की एमएसएससी योजना (MSSC Best Saving Scheme) में देश में रहने वाली कोई भी महिला खाता खुलवा सकती है, और कोई भी माता-पिता अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए निवेश कर सकते है। इसमें किया गया निवेश आपको अच्छा रिटर्न देता है, साथ ही आपको ब्याज पर टैक्स में भी छूट मिलती है। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में देश की कई महिलाओ ने अपना पैसा निवेश किया है हुआ है। आप चाहे तो आप भी इसमें अकाउंट खुलवा सकती है।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Scheme: ₹36,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹9,76,370 रूपये इतने साल बाद

Post Office Scheme: ₹36,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹9,76,370 रूपये इतने साल बाद