Mahila Samman Saving Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे ₹1,74,033 रूपये इस योजना में

Mahila Samman Saving Scheme: साल 2023-24 के बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओ के लिए एक खास निवेश योजना शुरू की है। जिसे सरकार महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के नाम से जाना जाता है। जिसमे थोड़े समय के लिए निवेश कर आप अच्छा रिटर्न हासिल कर सकती है। अगर कोई भी महिला इस स्कीम में निवेश करना चाहती है तो पोस्ट ऑफिस या फिर किसी भी बैंक में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकती है।

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र एक छोटी बचत योजना है। इसमें किसी तरह का कोई क्रेडिट जोखिम नहीं है। सरकार की इस योजना को खासतौर पर महिला के लिए शुरू किया गया है।

केंद्र सरकार की यह खास स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) एक बार के लिए ही उपलब्ध है, अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक जारी रहेगी। अगर आप इस एमएसएससी स्कीम में निवेश करना चाहते है तो तुरंत ही आवेदन कर दे। आइये जानते है इस स्कीम के बारे में विस्तार से….

इसे भी जरूर देखें: Post Office Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹6,97,033 रूपये का रिटर्न, इतना जमा करने पर

Post Office Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹6,97,033 रूपये का रिटर्न, इतना जमा करने पर

इतने रूपए कर सकते है निवेश

जैसे की आप सभी जानते है इस स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) को खास तौर पर महिलाओ के लिए शुरू किया गया है तो आप किसी भी बालिका महिला के नाम पर इस स्कीम में निवेश कर सकते है।

जरूरी नहीं है कि इसके लिए आपकी बेटी की आयु 18 वर्ष से अधिक हो आप नाबालिक बच्ची के लिए भी निवेश कर सकते है। निवेश की रकम के बारे में जाने तो आप कम से कम 1000 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है। और अधिकतम एक खाते में 2 लाख तक निवेश कर सकते है।

Mahila Samman Saving Certificate Scheme

कोई भी महिला आवेदक इस MSSC स्कीम में एक से अधिक अकाउंट खुलवा सकती है। आप लगातार 2 अकाउंट नहीं खुलवा सकते है, एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में कम से कम तीन महीने का अंतराल होना चाहिए।

इसे भी जरूर देखें: Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹12,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹69,27,578 रूपए

Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹12,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹69,27,578 रूपए

निवेश की जाने वाले राशि 100 के गुणको में होना चाहिए। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना जो की पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) है जिस वजह से इसमें कोई भी अपना पैसा बिना चिंता के निवेश कर सकता है।

7.5 फीसदी मिल रहा है ब्याज

पोस्ट ऑफिस की और से चलाई जा रही इस स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) में देश में रहने वाली कोई भी महिला आवेदन कर सकती है। इस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में मिलने वाली ब्याज दर सरकार द्वारा तय की जाती है।

वर्तमान में इस स्कीम पर सरकार की और से 7.5 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। ब्याज हर तीन महीने में खाते में ट्रांसफर की जाती है। हालांकि ब्याज का भुगतान खाते को बंद करने/पूर्व बंद करने/आंशिक निकासी के समय किया जाएगा।

इतना मिलेगा रिटर्न

अगर आप इस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) में एकमुश्त 10,000 रुपये का निवेश करते है। तो इस निवेश पर आपको 7.5% ब्याज दिया जाएगा और 2 साल के बाद 11,602 रुपये मिलेंगे।

इसी तरह अगर आप MSSC स्कीम में एकमुश्त 1.50 लाख रुपये का निवेश किया जाए तो 2 साल के बाद आपको करीब इस स्कीम में ब्याज 24033 रूपये मिलेगा और आपको 2 साल बाद कुल धन राशि ₹174033 मिलेगी।

खाता खुलवाने के लिए ये दस्तावेज जरूरी

इस स्कीम में निवेश करके के लिए आपको अकाउंट खुलवाना होगा। अगर आप अकाउंट खुलवाना चाहते है तो सबसे पहले पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक में जाना होगा। वहां से आप आवेदन फॉर्म लेकर उसे भर सकते है।

खाता खुलवाते समय आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जा सकते है। जिसमे आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट फोटो होना चाहिए। फॉर्म में आपसे यह भी पूछा जाएगा की आप कितनी राशि का निवेश करना चाहते है तो आपको उसके बारे में भी बताना होगा।