LIC Saral Pension Plan: ₹12000 रुपये की पेंशन मिलेगी LIC के इस प्लान पर, देखें पूरी जानकारी

LIC Saral Pension Plan: हर कोई रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित पेंशन पाना चाहता है और इसके लिए उन्हें निवेश करने की जरुरत है। अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग के लिए आजकल लोग शेयर मार्केट से लेकर सरकारी योजनाओं में निवेश कर रहे है। हां लेकिन शेयर मार्केट में रिस्क ज्यादा होने की वजह से लोग इसमें निवेश करना उचित नहीं समझते है। आपके लिए सबसे सुरक्षित और बढ़िया रिटर्न देने वाला निवेश विकल्प भारतीय जीवन बीमा निगम है।

LIC Saral Pension Plan

एलआईसी की और से अपने निवेशकों के लिए कई तरह की पॉलीसिया पेश की गयी है। आज हम आपको ऐसे ही एक LIC प्लान के बारे में बताने वाले है, जिसमे निवेश की पूरी गारंटी होती और रिस्‍क भी नहीं होता है। सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan) इन दिनों रिटायरमेंट के बाद निवेश के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। इसकी खास बात ये है कि इसमें सिर्फ एक बार प्रीमियम भरना होता है और जीवन भर के लिए नियमित मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक पेंशन मिलती है।

इन लोगो को मिलेगी पेंशन

एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी (LIC Saral Pension Plan) में देश में रहने वाला 40 साल से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश नहीं कर सकता है। और अधितम 80 वर्ष की उम्र तक निवेश किया जा सकता है। यह प्लान अकेले या पति-पत्नी मिलकर भी ले सकते हैं, आप रिटायरमेट के बाद भी इसका लाभ ले सकते हैं। यहाँ आप कम से कम हर महीने 1,000 की पेंशन पा सकते है। वहीं तिमाही के तहत न्‍यूनतम 3000 रुपये, छमाही आधार पर 6000 रुपये और सालाना आधार पर 12000 रुपये की पेंशन पा सकते है।

इसे भी जरूर देखें: SBI Fixed Deposit Scheme: 5 साल में मिलेगा ₹4,89,125 रूपये जमा करना होगा इतना पैसा

SBI Fixed Deposit Scheme: 5 साल में मिलेगा ₹4,89,125 रूपये जमा करना होगा इतना पैसा

केवल एक बार करना होगा निवेश

इस सरल पेंशन प्लान में आपको मासिक या सालाना कोई प्रीमियम नहीं भरना होता है। इसमें आप एकमुश्त निवेश से एन्युटी (Annuity) खरीद सकते हैं। इसके बाद रिटायरमेंट के बाद आपको जिंदगी भर के लिए बैंक खाते में हर महीने पेंशन की राशि स्थान्तरित कर दी जाएगी। इसमें आप हर साल ₹12,000 की पेंशन पा सकते है। आइये जानते है कितने निवेश पर आपको यह पेंशन दी जाएगी।

कैसे मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन?

जैसे की आप जानते है LIC की और से चलाई जा रही इस सरल पेंशन पॉलिसी में आप कम से कम 12 हजार रुपये पेंशन पा सकते है। यहाँ अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है, आप जितना चाहे उतनी रकम जमा कर सकते है। इसमें एक बार प्रीमियम भरने के बाद आप (LIC Saral Pension Plan) सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक आधार पर पेंशन का लाभ उठा के सकते है।

एलआईसी कैलकुलेटर के हिसाब से अगर आप 30 लाख रुपए की एन्युटी खरीदते हैं तो रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने 12,388 रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा, अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को निवेश की राशि लौटा दी जाती है।

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Yojana: ₹30,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹8,13,642 रूपये, इतने साल बाद

SBI PPF Yojana: ₹30,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹8,13,642 रूपये, इतने साल बाद