LIC Jeevan Anand Policy: प्रतिमाह ₹1358 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 25 लाख रूपये इतने साल बाद

LIC Jeevan Anand Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम के बारे में किसी को बताने की जरुरत नहीं है। यह देश की सबसे जानी मानी बीमा कंपनियों में से एक है, एलआईसी सभी वर्ग के लोगो के लिए बीमा पॉलिसी चलाती है। इन्ही सब में LIC जीवन आनंद पॉलिसी भी एक बेहतरीन विकल्प है। जो जीवन बीमा और Investment दोनों का बढ़िया कॉम्काबिनेशन है। इस पॉलिसी में आप रोजाना केवल 45 रुपये बचाकर 25 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं।

LIC Jeevan Anand Policy

एलआईसी जीवन आनंद प्लान आपको जीवनभर सुरक्षा और निवेश का लाभ प्रदान देता है। यह एक ऐसी बीमा पॉलिसी है जिसमे आपको केवल बीमा कवर ही नहीं मिलता बल्कि इसकी पॉलिसी पर एकमुश्त रिटर्न भी देना है। इसके अलावा आपको और आपके पुरे परिवार को जीवनभर वित्तीय सुरक्षा भी मिलती है। आइये जानते है इस जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) में आपको कैसे निवेश करना है तो कितना रिटर्न मिलता है।

निवेश के लिए बढ़िया ऑप्शन

एलआईसी जीवन आनंद एक ऐसा प्रीमियम प्लान है। जिसमे कम निवेश के साथ अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। यह एक टर्म पॉलिसी प्लान (Term Policy Plan) है। इसमें पॉलिसी होल्डर को कई मैच्योरिटी बेनिफिट (Maturity Benefit) भी मिलता है। इस प्लान में न्यूनतम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं होती है।

इसे भी जरूर देखें: State Bank RD Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,96,932 रूपये इतने रूपये जमा करने पर

State Bank RD Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,96,932 रूपये इतने रूपये जमा करने पर

ऐसे मिलेंगे 25 लाख रूपए

भारतीय जीवन बीमा निगम की और से पेश की गयी इस पॉलिसी में कोई भी व्यक्ति प्रतिमाह 1358 रुपये जमा कर 25 लाख रुपये जमा कर सकता है। ऐसे में हर एक दिन का गणित लगाया जाये तो आपको रोजाना मात्र 45 रुपये बचाने होंगे। आपकी खास जानकारी के लिए बता दे कि यह एक लम्बे निवेश की टर्म प्लान है।

इस जीवन आनंद प्लान (LIC Jeevan Anand Policy) में 15 से 35 वर्ष के लिए प्रीमियम चुनना होता है। ऐसे में अगर आप अधिकतम 35 साल तक निवेश करते है तो मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपये रुपये मिलेंगे। इस तरह आप सालाना लगभग 16,300 रुपये का ब्याज पा सकते है।

दो बार मिलता है बोनस

यहाँ आपको दो बार बोनस मिलता है। प्रतिमाह 1358 रुपये जमा करने पर एक साल में आपका निवेश 16,300 रुपये हो जाता है। इसी तरह निवेश 35 सालों तक जारी रखते है तो आपका कुल निवेश 5,70,500 रुपये हो जाता हैं। अब पॉलिसी के नियमों के अनुसार इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है। अब मैच्योरिटी के बाद पॉलिसी होल्डर को रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये मिलेगा। यह बोनस पॉलिसी में जमा राशि के अतिरिक्त मिलेगा।

इसे भी जरूर देखें: SBI FD Offer: FD स्कीम में इतना पैसा जमा करने पर मिलेंगे ₹3,81,112 रुपये

SBI FD Offer: FD स्कीम में इतना पैसा जमा करने पर मिलेंगे ₹3,81,112 रुपये

निवेश करने के लिए आयु सीमा

एलआईसी जीवन आनंद प्लान को लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और इसकी अधिकतम आयु 50 वर्ष तय की गयी है। इस जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) के दौरान यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ मिलता है।

इसके अलावा यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी अवधि पूरी होने के बाद भी जीवित रहता है, तो उसे मैच्योरिटी राशि मिलती है, और उसके बाद भी जीवन बीमा कवर चालू रहता है। इसके साथ ही अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 125 फीसदी डेथ बेनिफिट का लाभ मिलता है।