Jeevan Shanti Policy: 1 साल में मिलेगी ₹1,01,880 रुपये की पेंशन, इतना निवेश पर

New Jeevan Shanti Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की सबसे मशहूर बीमा योजनाओं में से एक है। जो हर उम्र के लोगो के लिए इन्वेस्टमेंट पॉलिसी चलाती है। आज हम आपको ऐसी ही एक बीमा पॉलिसी के बारे में बताने वाले है जिसमे निवेश कर आप हर साल पेंशन का लाभ ले सकते है। जिसका नाम LIC न्यू जीवन शांति पॉलिसी है, जिसमे एकमुश्त निवेश करना होता है।

New Jeevan Shanti Policy

यह पॉलिसी पॉलिसीधारक को जीवनभर की सुरक्षा देने के साथ ही एक सुनिश्चित राशि परिपक्वता के समय देती है। यह पॉलिसी निवेशकों को एकमुश्त राशि जमा करने के बाद आजीवन मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक पेंशन प्रदान करती है। अगर आप भी इस एलआईसी प्लान (New Jeevan Shanti Policy) में निवेश करना चाहते है तो नजदीकी शाखा में जाकर या ऑनलाइन की मदद से जानकारी ले सकते है।

दो तरह से कर सकते है निवेश

आमतौर पर भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसियों में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता। इसलिए देश के लाखों लोगों ने यहाँ अपना पैसा निवेश किया हुआ है। हालांकि इस प्लान में किसी तरह का कोई रिस्क कवर नहीं मिलता है, लेकिन कुछ जरूरी चीजों की वजह से यह बहुत लोकप्रिय है।

इसे भी जरूर देखें: SBI FD Offer: FD स्कीम में इतना पैसा जमा करने पर मिलेंगे ₹3,81,112 रुपये

SBI FD Offer: FD स्कीम में इतना पैसा जमा करने पर मिलेंगे ₹3,81,112 रुपये

अगर आप इसे लेना चाहते है तो दो तरह से निवेश कर सकते है। इसमें पहला ऑप्शन है डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा ऑप्शन डेफर्ट एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ है। मतलब यह कि अगर आप चाहें, तो सिंगल प्लान में निवेश कर सकते हैं, या फिर कंबाइंड ऑप्शन (New Jeevan Shanti Policy) को चुन सकते हैं। 30 से 79 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति इसका लाभ ले सकता हैं।

1.5 लाख से शुरू कर सकते है निवेश

एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी को आवेदक कभी भी सरेंडर कर सकता है। न्यूनतम एकमुश्त निवेश की राशि और अधिकतम निवेश की राशि की जानकारी LIC द्वारा दी जाती है, और यह पॉलिसी के प्रावधानों और नियमों के अनुसार समय-समय पर बदल सकती है।

लेकिन वर्तमान में निवेश करने की मिनमम राशि 1.5 लाख रुपये है और मैक्सिमम निवेश की कोई भी सीमा नहीं है। अगर पॉलिसी के दौरान पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी के खाते में पूरी राशि जमा कर दी जाती है।

इसे भी जरूर देखें: SBI FD Yojana: सिर्फ 5 साल में मिलेंगे ₹6,90,209 रुपये इतने जमा करने पर

SBI FD Yojana: सिर्फ 5 साल में मिलेंगे ₹6,90,209 रुपये इतने जमा करने पर

पॉलिसीधारक को मिलेगी जीवनभर पेंशन

यह भारतीय जीवन बीमा निगम (New Jeevan Shanti Policy) की और से चलाया जा रहा ऐसा निवेश विकल्प है जिसमे आप निवेश करने के साथ ही आप अपनी पेंशन लिमिट फिक्स कर सकते हैं। फिर तय राशि के अनुसार आपको रिटायरमेंट के बाद उम्र भर पेंशन मिलती रहेगी।

मान लीजिये अगर किसी आवेदक की आयु 55 वर्ष है और वह इस जीवन शांति पॉलिसी में निवेश करना चाहता है और ₹11 लाख 5 साल के लिए होल्ड कर जमा करता है। तो कैलकुलेशन के हिसाब से साल भर में उसे 1,01,880 रुपये की राशि पेंशन मिलेगी।