Gold Loan: 1 लाख के गोल्ड लोन का ब्याज इतना चुकाना होगा, देखें और समझें पूरी जानकारी

Gold Loan: गोल्ड लोन एक तरह का सुरक्षित लोन है, जिसमे कोई भी व्यक्ति बैंक में अपनी ज्वेलरी को गिरवी रखकर पैसे प्राप्त कर सकता है। लेकिन गोल्ड लोन लेने से पहले आपको इसके बारे मे जानकारी होना जरूरी है। Gold Loan के तहर तहत लोन की राशि वर्तमान में गोल्ड की कीमत और गिरवी रखे जाने वाले गोल्ड की शुद्धता पर निर्भर करती है।

Gold Loan

गोल्ड लोन से मिलने वाली राशि का उपयोग आप अपने व्यक्तिगत कार्य जैसे बच्चो की पढाई, शादी, यात्रा और घर बनाने के लिए कर सकते है। Gold Loan एक तरह से सिक्योर्ड लोन होता है जिसमे सिक्यूरिटी के रूप में गोल्ड देना होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंडिया के टॉप गोल्ड लोन प्रोवाइडर बैंको की ब्याज दर के बारे में बताने वाले है। चलिए जानते है एक लाख के गोल्ड लोन पर आपको कितना ब्याज चूकाना होगा।

इतना चुकाना होगा 1 लाख गोल्ड लोन का ब्याज

अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते है उससे अच्छी बात है कि आप Gold Loan के लिए अप्लाई करे। गोल्ड लोन की ब्याज दर पर्सनल लोन के बजाय बहुत कम होती है। ऐसे में अगर आपको अचनाक पैसो की जरुरत पड़ती है तो गोल्ड लोन ले सकते है। यह काफी आसान प्रक्रिया है और इसके लिए आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स भी नहीं देने होंगे। आपका सिबिल स्कोर गोल्ड लोन पर ली जाने वाली ब्याज दर के लिए कुछ खास महत्त्व नहीं रखती है। आइये जानते है की टॉप बैंक के गोल्ड लोन के ब्याज दर कितना है।

इसे भी जरूर देखें: PNB Bank Personal Loan: ₹50,000 से 40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा इतनी EMI पर

PNB Bank Personal Loan: ₹50,000 से 40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा इतनी EMI पर

बैंक ब्याज दर 
बैंक ऑफ इंडिया8.80% प्रति वर्ष से शुरू
केनरा बैंक9.25% प्रति वर्ष
पंजाब नेशनल बैंक9.25% प्रति वर्ष से शुरू
ICICI बैंक10% प्रति वर्ष
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया8.75% प्रति वर्ष से शुरू

Gold Loan के लाभ

गोल्ड लोन की कई विशेषताएं है जो की इसे अन्य लोन की तुलना में काफी अच्छा ऑप्शन है। आइये जानते है इसकी कुछ खास विशेषताओं के बारे में…

  • गोल्ड लोन लेने पर आपको पर्सनल लोन से कम ब्याज दर चुकानी होती है। सामान्यतः खास बेंको की ब्याज दर 8% से शुरू होती है।
  • एक सिक्योर्ड लोन होने के कारण गोल्ड लोन लेते समय सिबिल स्कोर कोई खास भूमिका नहीं निभाता है।
  • गोल्ड लोन की प्रोसेसिंग फ़ीस और बाकि चार्ज भी काफी कम होते है।
  • Gold Loan के लिए अप्लाई करने पर आपको जल्द ही लोन मिल जाता है, अधिकतर आपको काफी कम दिनों में लोन अपूर्व हो जाता है।
  • गोल्ड लोन की अवधि आमतौर पर 6 महीने से लेकर 36 महीने तक होती है, इसके अलावा अपनी सुविधा के अनुसार अवधि चुन सकते है।
  • लोन की राशि का पेमेंट आप मासिक किस्तों के रूप में या अंत में एकमुश्त के जरिये कर सकते है।