CIBIL Score: तुरंत मिलेगा लोन अपना लो यह तरीका कोई नहीं बताएगा

CIBIL Score: अपने देखा होगा की अक्सर लोगो को अचानक पैसो की जरुरत पड़ जाती है। जैसे घर में किसी की अचानक तबीयत खराब हो जाये, किसी की घर में शादी हो या फिर घर या जमीन लेनी हो। ऐसी स्तिथि में मौके पर पैसो का इंतजाम करने के लिए लोग लोन का सहारा लेते है। लोन लेने के लिए जरूरी है की आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा होना चाहिए।

CIBIL Score

लोन लेते समय सिबिल स्कोर मुख्य भूमिका निभाता है। कई बार ऐसा हो जाता है कि किसी लोन की क़िस्त समय पर न चुकाने पर आपका क्रेडिट स्कोर 500 से भी निचे गिर जाता है। ऐसे में उसे फिर से सही करना आपके लिए एक चुनौती से कम नहीं होता है। आइए जानते हैं कि यह खराब हो गया है, तो इसे कैसे सुधारा जा सकता है।

जाने क्या होता है CIBIL Score ?

सिबिल स्कोर जो की एक Credit Information Bureau India Limited (CIBIL) क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी है। इसे रिजर्व बैंक की और से लाइसेंस दिया जाता है। यह अलग अलग तरिके से व्यक्तियों के लोन से जुडी जानकारियों को ट्रैक करती है। और जो इसकी और से रेटिंग निकाली जाती है उसे ही सिबिल स्कोर कहा जाता है।

इसे भी जरूर देखें: HDFC Bank Loan: 50 हजार से 5 लाख रूपये का लोन ऐसे मिलेगा, पूरी जानकारी

HDFC Bank Loan: 50 हजार से 5 लाख रूपये का लोन ऐसे मिलेगा, पूरी जानकारी

यह ससमान्यतः 300 से 900 के बीच होता है। अगर आपका CIBIL Score 300 से 600 का है यानि कि आप लोन चुकाने में बहुत बुरे हैं। वहीं, अगर यह 750 से 900 के बीच होने है तो आपका कर्ज लौटाने का रिकॉर्ड काफी शानदार है। जिसके बाद आप आसानी से लोन ले सकते है। और खराब CIBIL Score होने की स्तिथि में ऐसे कर सकते है सुधार।

टाइम पर चुकाए लोन

CIBIL Score सुधारने के लिए सबसे जरूरी बात है कि आप समय पर लोन चुकाए, लोन की क़िस्त समय पर न भरने की वजह से आपका सिबिल स्कोर निचे गिर सकता है। क्युकी देरी से EMI का भुगतान करने की स्तिथि में काफी बुरा असर पड़ता है। साथ ही अगर आप होम लोन या कार लोन लेना चाहते है तो जरूरी है कि आपके पास पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे अनसिक्योर्ड लोन का ठीकठाक तालमेल होना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड का पूरा पेमेंट करके रखे

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालो के लिए जरूरी है कि वे उसे समय से पहले भर दे। इस तरकीब से आप CIBIL Score को जल्दी तरीके से सुधार सकते है। साथ ही आप किसी भी व्यक्ति के ज्वाइंट खाता खुलवाने या किसी के लोन का गारंटर बनने से बचे। अगर वह व्यक्ति समय पर पेमेंट का भुगतान नहीं करता है तो आपका भी सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। और एक साथ आपको कई लोन नहीं लेने चाहिए।

इसे भी जरूर देखें: SBI Personal Loan: ₹15,000 की सैलरी में मिलेगा 20 लाख का लोन

SBI Personal Loan: ₹15,000 की सैलरी में मिलेगा 20 लाख का लोन

क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score ) कितने समय से सुधर सकता है ?

अब यह तो आपके लेन देन पर निर्भर करता है कि आपको ऊपर बताई बातों का ध्यान से पालन करते है तो जल्द ही आपका CIBIL Score सुधर सकता है। अगर आप टाइम पर लोन चूकते हैं और क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर 4 से 13 महीनों में सुधर सकता है।