Best Mutual Fund Plan: मात्र ₹2000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹7,64,727 रूपये का रिटर्न इतने साल बाद

Best Mutual Fund Plan: आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे म्युचुअल फंड के बारे में जिसमें आप हर महीने ₹2000 जमा करके एक बहुत बड़ा अमाउंट तैयार कर सकते हैं बात कर रहे हैं हम SIP के बारे में जिसका पूरा नाम सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान है।

Table of Contents

Best Mutual Fund Plan

आज हम जिस म्युचुअल फंड के बारे में बात करने वाले हैं उसका नाम निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ (nippon india small cap fund direct growth) है।

इस फंड की शुरुआत 16 सितंबर 2010 को हुई थी। इस फंड के पिछले 6 महीने के रिटर्न की बात करें तो इस फंड ने अपने ग्राहकों को 21.89% का रिटर्न दिया है।

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Yojana: सिर्फ ₹60,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹16,27,284 रूपये, इतने साल बाद

SBI PPF Yojana: सिर्फ ₹60,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹16,27,284 रूपये, इतने साल बाद

और यदि हम इस फंड के पिछले एक साल के रिटर्न की बात करें तो इस फंड ने उन 49.97% का रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को दिया है।

यदि हम इस फंड के साइज की अगर बात करें इस फंड का साइज 60372.55cr करोड़ है।

अब हम बात करेंगे इस फंड के 10 सबसे बड़े होल्डिंग कंपनियों के बारे में क्या आखिर किन-किन कंपनियों ने इस फंड में पैसा इन्वेस्ट किया है।

इसे भी जरूर देखें: SBI FD Yojana: 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,83,147 रूपये सिर्फ इतने जमा पर

SBI FD Yojana: 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,83,147 रूपये सिर्फ इतने जमा पर

  • HDFC Bank Ltd.
  • Tube Investments of india ltd.
  • Kirloskar Brothers Ltd.
  • Voltamp Transformer Ltd.
  • Apar Industries Ltd
  • Tejas Networks Ltd.
  • Bharat Heavy Electricals Ltd.
  • Multi Commodity Exchange Of india Ltd.
  • Elantas Beck India Ltd.
  • State Bank of India.

यदि हम इस फंड के एक्सपेंस रेशों के बारे में बात करें तो अभी के समय 0.63% इस फंड का एक्सपेंस रेशों है और इस फंड का एग्जिट लोड 1% है।

कितना जमा करने पर कितना रिटर्न मिलेगा

जरा ध्यान दीजिए अब हम इस फंड में कैलकुलेशन की बात करने वाले हैं कि आखिर आप कितना पैसा जमा करके कितना रिटर्न हासिल कर सकते हैं और कितने सालों बाद।

इस फंड ने अपने पूरे समय में अपने इन्वेस्टर्स को 28% का रिटर्न दिया है लेकिन हम आपको 20% रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेशन की बात करने वाले हैं।

यदि आप हर महीने ₹2000 का इन्वेस्टमेंट इस फंड में करते हैं तो 20% के हिसाब से आपको एक साल में ₹86908 रुपए का रिटर्न प्राप्त होगा। 5 साल में आपका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा 120000 रुपए होगा। वहीं अगर आपका टोटल वैल्यू की बात करें तो यह ₹2,06,960 होते हैं।

और यदि आप इसी ₹2000 को लगातार 10 साल के लिए इन्वेस्ट करते हो तो आपको ₹5,24,727 का रिटर्न प्राप्त होगा। वहीं आपका इन्वेस्टमेंट अमाउंट ₹2,40,000 रुपए होता है। यानी कि आपकी इस फंड की टोटल वैल्यू ₹7,64,727 होता है।

यानी कि आप जितने लंबे समय के लिए पैसा जमा करते हो उतना ज्यादा रिटर्न आपको देखने को मिलता है ब्याज आपको ज्यादा देखने को मिले या फिर 20% से काम भी देखने को मिल सकता है।

Disclaimer: लेकिन इन्वेस्ट करने से पहले आप अपने किसी सलाहकार से जरूर सलाह ले लें क्योंकि यह शेयर मार्केट के अधीन आता है यहां पर आपको फायदा तो होता ही है लेकिन कभी-कभी आपको नुकसान भी हो सकता है इसलिए आप किसी विशेषज्ञ से जरूर सलाह लेने हमने यह लेख इंटरनेट पर रिसर्च करके आप सभी तक पहुंचा है यदि इस लेख में कोई त्रुटि होती है तो इसकी जिम्मेदार हम नहीं होंगे।