Best Investment Scheme: हर महीने ₹2,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे मैच्योरिटी के बाद ₹8,13,642 रूपए

Best Investment Scheme: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) सरकार की और से चलाई जा रही एक स्माल सेविंग स्कीम है। जिसमे निवेशकों को सुरक्षित और आकर्षक ब्याज दर पर पैसा जमा करने की सुविधा दी जाती है। इस पीपीएफ स्कीम में अकाउंट खुलवाने के लिए किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकते है। यह एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जिसमे आपका पैसा 15 सालों में मैच्योर होता है। इसके बाद भी आप निवेश करना चाहते है तो 5-5 साल के लिए खाते एक्सटेंड करा सकते हैं।

Best Investment Scheme

अगर आपका स्टेट बैंक में सेविंग अकाउंट है तो आप ऑनलाइन की मदद से भी इन्वेस्ट कर सकते है। PPF अकाउंट में आप कम से कम 500 रूपए प्रतिमाह से निवेश शुरू कर सकते है। और एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख तक का निवेश कर सकते है। इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में जमा की गई राशि पर सरकार द्वारा निर्धारित ब्याज दर (Best Investment Scheme) के अनुसार ब्याज मिलता है, जो प्रत्येक तिमाही आधार पर लागू होता है। फ़िलहाल में बैंक की और से निवेशको को 7.1 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है।

ऐसे कर सकते है पैसा निवेश

एसबीआई की इस बचत योजना में आपको बैंक की ओर से मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर पैसा निवेश करने का मौका दिया जाता है। इस योजना में आपको 15 साल की अवधि के लिए पैसा निवेश करना होता है। इस पर मिलने वाला ब्याज किसी बैंक की एफडी पर मिलने वाले ब्याज से अधिक होता है। अगर आप ऑनलाइन अकाउंट खुलवाना चाहते है तो SBI YONO ऐप की मदद से खुलवा सकते है। इसके अलावा, PPF योजना में निवेश पर कर छूट भी प्राप्त होती है, जो इसे टैक्स सेविंग विकल्प के रूप में लोकप्रिय बनाती है।

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Yojana: सिर्फ ₹60,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹16,27,284 रूपये, इतने साल बाद

SBI PPF Yojana: सिर्फ ₹60,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹16,27,284 रूपये, इतने साल बाद

₹2,500 के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

भारतीय स्टेट बैंक की इस स्कीम के बारे में तो अपने सभी चीजें ध्यान से पढ़ ही ली होगी। अगर आप इस PPF योजना में हर महीने अपनी कमाई में से 2500 रूपए बचाकर यहाँ निवेश (Best Investment Scheme) करते है तो 8 लाख से अधिक रकम जमा कर सकते है। एसबीआई पीपीएफ कैलकुलेटर की मदद से समझे तो अगर आप एक महीने में 2500 रूपए का निवेश करते है तो एक साल में आपके खाते में ₹30,000 जमा हो जाते है।

इसी तरह आपको यह निवेश 15 सालों तक जारी रखना होगा। और इन 15 में आपका निवेश 4,50,000 रूपए हो जाता है। इस निवेश पर बैंक आपको 7.1 फीसदी ब्याज दर देती है। ऐसे में आपको मैच्योरिटी पर कुल 8,13,642 रूपए का रिटर्न मिलता है। इसमें से केवल ब्याज से ₹3,63,642 मिलते है। यह एक ऐसी योजना है। जिसमे जितने ज्यादा पैसे जमा किये जाएंगे रिटर्न भी उतना ही अधिक मिलेगा।

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Scheme: ₹90,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹24,40,926 रूपये इतने साल बाद

SBI PPF Scheme: ₹90,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹24,40,926 रूपये इतने साल बाद