Best Credit Card: ये बैंक देंगे आपको Credit Card सबसे अच्छे Offer, देखें पूरी जानकारी

Credit Card: क्रेडिट कार्ड (Credit Card) आज के समय में सभी के लिए जरूरी हो गया है। खासकर उन लोगो के लिए जो ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है। Credit Card की मदद से आप शॉपिंग, टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग और खाने-पीने के ऑर्डर भी आसानी से कर सकते है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड में एक और खास फीचर आता है, बैलेंस ट्रांसफर करने का।

Credit Card

अगर किसी क्रेडिट कार्ड में बैलेंस खत्म हो जाता है तो इमरजेंसी में दूसरे कार्ड की मदद से क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताने वाले है जो बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए बेस्ट है। दूसरे Credit Card की मदद से आप पेमेंट कर बैंक के पेनल्टी या ज्यादा ब्याज देने से बच सकते हैं।

बैलेंस ट्रांसफर करने से मिलने वाले लाभ

क्रेडिट कार्ड केवल शॉपिंग करने के लिए ही नहीं इस्तेमाल किये जाते है। बल्कि आप इसकी मदद से बैलेंस ट्रांसफर से दूसरे क्रेडिट कार्ड पर अधिक ब्याज या पेनल्टी देने से बचा जा सकता है। जो भी लोग अपने क्रेडिट कार्ड बिल टाइम से भुगतान नहीं करते है उन्हें सालाना 36 से 48% तक ब्याज देना पड़ सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि बैलेंस ट्रांसफर पर पेमेंट नहीं लगता है। कई बैंक बैलेंस ट्रांसफर पर चार्ज लेते है। आइये जानते है कौन सा बैंक बैंलेंस ट्रांसफर पर कितना चार्ज देना होता है।

इसे भी जरूर देखें: IDFC First Bank ₹50,000 Loan: Easy Money for Your Needs

IDFC First Bank ₹50,000 Loan: Easy Money for Your Needs

SBI Bank Credit Card

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा देता है। एसबीआई के इस क्रेडिट कार्ड पर बैलेंस ट्रांसफर करने की दो स्कीम है। पहली स्कीम में 2% की फ्लैट प्रोसेसिंग फीस चुकानी होती है और इसके साथ ही बिना किसी एक्स्ट्रा इंटरेस्ट के 60 दिनों की भुगतान अवधि मिलती।

वहीं दूसरी स्कीम में ग्रहको को 1.7% की मासिक ब्याज दर चुकानी होती है। और इस पर 6 महीने के अंदर पेमेंट करने की सुविधा होती है। एसबीआई के बैलेंस ट्रांसफर करने वाले कार्ड्स में SBI Elite, SBI Octane, SBI Club Vistara Cards आदि शामिल हैं।

Kotak Mahindra Bank Credit Card

जाने माने प्राइवेट सेक्टर के खास बेंको में कोटक महिंद्रा बैंक का नाम भी शामिल है। इस क्रेडिट कार्ड पर भी आपको बैलेंस ट्रंसफर करने की सुविधा दी जाती है। इस पर भी आपको प्रोसेसिंग फ़ीस चुकानी होगी, लेकिन इस पर कोई ब्याज नहीं लगता है। आप इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट के 75% तक पेमेंट ट्रांसफर कर सकते है। ट्रांसफर की गई बैलेंस अमाउंट पर ₹349 का चार्ज लगता है।

इसे भी जरूर देखें: Sukanya Samriddhi Yojana: How ₹24,000 Yearly Can Grow to ₹11,08,412 Over Time?

Sukanya Samriddhi Yojana: How ₹24,000 Yearly Can Grow to ₹11,08,412 Over Time?

RBL Bank (RBL Bank Credit Card)

RBL Bank की और से अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा दी जाती है। इस पर भी आपको पेमेंट ट्रांसफर करने पर 2.99% प्रोसेसिंग फीस चुकानी होती है। इसकी सबसे खास बात है कि इस कार्ड से आप 3 महीने के अंदर पुनर्भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैं। यह सुविधा आरबीएल के सभी क्रेडिट कार्ड के साथ उपलब्ध है।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Credit Card)

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जाता है। इस कार्ड से आप कम से कम ₹15,000 और अधिकतम ₹3 लाख तक बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आपके पास पहले से ICICI Bank Credit Card है तो आपके लिए यह एक अच्छ ऑप्शन है।