Axis Bank Loan: ₹50,000 से 40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा आसानी से

Axis Bank Loan: जमाने के साथ साथ Technology ने भी तरक्की हासिल कर ली है। पहले के समय में Loan लेने के लिए 10 से 15 दिनों तक का समय लगता था। लेकिन अब कुछ ही घंटो में Online की मदद Personal Loan मिल सकता है। देश में ऐसे कई सारे बैंक है जो ऑनलाइन घर Bank Loan की सुविधा देते है। आज हम आपको Axis Bank की और से दिए जाने वाले Personal Loan के बारे में जानकारी देने वाले है।

Axis Bank Loan

Axis Bank अपने ग्राहकों को ₹50000 से 40 लाख रुपए तक का Personal Loan दे सकती है। और इसे चुकाने के लिए Bank 5 साल की अवधि देती है। इस राशि का उपयोग आप अपने व्यक्तिगत कार्य के लिए कर सकते है। जैसे- बच्चो की पढाई, शिक्षा, मेडिकल इमरजेंसी, बिल Payment करना और घर बनाने के लिए। आइये Axis Bank Personal Loan के ब्याज , अवधि और Loan लेने के प्रोसेस के बारे में डिटेल से जानते है।

Axis Bank Personal Loan Features

Axis Bank की और से दिए जाने वाले इस Personal Loan की कई विशेषताएं है, आइये जानते है इस निम्न चरणों के बारे में।

इसे भी जरूर देखें: True Balance Loan Apply Online: True Balance App से मिलेगा ₹10000 से लेकर के 1 लाख तक का पर्सनल लोन

True Balance Loan Apply Online: True Balance App से मिलेगा ₹10000 से लेकर के 1 लाख तक का पर्सनल लोन

  • Axis Bank की और से ग्राहकों को 50,000 से 40 लाख तक का लोन दिया जाता है।
  • आवेदकों को यह लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज देना होगा।
  • एक्सिस बैंक अपने निवेशकों को 11.5% की शुरूआती ब्याज दर के साथ Loan देता है।
  • एक्सिस बैंक Personal Loan का उपयोग बैलेंस ट्रांसफर के रूप में कर सकते हैं!
  • बैंक लचीले पुनर्भुगतान विकल्प प्रदान करता है, जिससे आप अपनी सुविधानुसार EMI चुन सकते हैं।
  • एक्सिस बैंक से Personal Loan अप्लाई करने के लिए किसी प्रकार की गारंटी एवं सिक्योरिटी जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Axis Bank Loan ब्याज दर

Axis Bank अपने ग्राहकों को Personal Loan पर आकर्षक ब्याज दरें प्रदान करता है। वर्तमान में, Personal Loan की ब्याज दरें 10.49% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं और 22% तक जा सकती हैं, जो आवेदक की Credit प्रोफाइल और अन्य पात्रता मानदंडों पर निर्भर करती हैं। Loan के लिए आवेदन करते समय, आवेदकों को कुछ शुल्कों का भी ध्यान रखना चाहिए, जैसे कि प्रोसेसिंग फीस, समय पर Loan का भुगतान या प्रीपेमेंट चार्जेस आदि। Personal Loan एक अनसिक्योर्ड Loan होता है।

ऐसे करे Axis Bank Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन

Axis Bank से आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके Personal Loan ले सकते है। जिस प्रोसेस के बारे में यहाँ स्टेप बॉय स्टेप बॉय स्टेप जानकारी दी गयी है।

  1. Personal Loan के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर Loan सेक्शन में Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. बैंक की और से आपसे कुछ बेसिक डिटेल्स माँगी जाएगी, जिसे अच्छी तरह से भर दे।
  4. इसके बाद आपकी पात्रता के अनुसार एक्सिस बैंक के द्वारा Loan राशि ऑफर की जाएगी। इस Loan राशि को लेने के लिए Apply Now की बटन पर क्लिक करें।
  5. अब आपके सामने पर Axis Bank Personal Loan अप्लाई फॉर्म खुल जाएगा। इसमें बैंक द्वारा मांगी की सभी आवश्यक जानकारी भरे। और सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करे।
  6. दस्तावेज अपलोड करने के बाद Loan का भुगतान ऑटो Debit करने के लिए e- mandate प्रक्रिया को पूरा कर Loan आवेदन फार्म को सबमिट कर दें।
  7. Loan एप्लीकेशन फार्म का सत्यापन होने के बाद आपका Loan अप्रूवल हो जाएगा।
इसे भी जरूर देखें: PNB Bank Personal Loan: ₹50,000 से 40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा इतनी EMI पर

PNB Bank Personal Loan: ₹50,000 से 40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा इतनी EMI पर