SBI Fixed Deposit Scheme: 5 साल में मिलेगा ₹4,89,125 रूपये जमा करना होगा इतना पैसा

SBI Fixed Deposit Scheme: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश में उपलब्ध अन्य बेंको में सबसे खास माना जाता है, जो की अपने खाताधारको को निवेश पर अच्छा रिटर्न देता है। अगर आप भी अपनी कमाई में से कुछ पैसे बचाकर निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो एसबीआई एफडी स्कीम में अकाउंट खुलवा सकते है। जिसमे की पैसे जैम करने पर आपका पैसा सुरक्षित रहता है साथ ही उस पर नियमित ब्याज कमा सकते है।

SBI Fixed Deposit Scheme

SBI की और से चलाई जा रही यह फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में कई लोगो ने अपना पैसे जमा किया हुआ है। यह खासकर उन लोगो के लिए अच्छा विकल्प है जो सुनिश्चित रिटर्न के साथ सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं। FD खाता 1 से 5 साल की अवधि तक खुलवाया जा सकता है। सबसे अधिक ब्याज दर एफडी स्कीम (SBI Fixed Deposit Scheme) में 5 साल के लिए पैसा जमा करने पर दी जाती है। वर्तमान में बैंक की और से 5 साल की जमा पर 6.75 फीसदी ब्याज दर दिया जा रहा है।

कैसे करे एफडी स्कीम में निवेश ?

भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक अपनी नजदीकी एसबीआई बैंक (SBI Fixed Deposit Scheme) की शाखा में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकता है। इसके इसके लिए पहचान प्रमाण और अन्य आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी। अगर आप बैंक नहीं जा सकते है तो घर बैठे भी आवेदन कर सकते है। उसमे आपको SBI YONO ऐप का उपयोग कर आप ऑनलाइन FD खाता खुलवान होगा हैं। ऐप में लॉगिन करके आपको FD के लिए आवेदन करना होगा और निवेश राशि का भुगतान करना होगा।

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Yojana: ₹30,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹8,13,642 रूपये, इतने साल बाद

SBI PPF Yojana: ₹30,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹8,13,642 रूपये, इतने साल बाद

SBI FD में निवेश के लाभ

ऐसा जरूरी नहीं है की एफडी अकाउंट केवल भारतीय स्टेट बैंक (SBI Fixed Deposit Scheme) में खुलवाया जा सकता है इसके अलावा किसी भी बैंक में एफडी स्कीम में निवेश कर सकते है। लेकिन SBI की और से अपने निवेशकों को कई सुविधाएं दी जाती है जिस वजह से काफी लोग इसमें निवेश करना पसंद करते है। कोई भी नागरिक कम से कम 1000 रूपए से खाता खुलवा सकता है। और अधिकतम निवेश के बारे में जाने तो कितनी भी रकम जमा की जा सकती है।

3.5 लाख पर मिलेगा इतना रिटर्न

अगर कोई आवेदक अपने फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट में 5 साल के लिए 3.5 लाख रूपए जमा करता है। तो जमा पर बैंक की और से सालाना 6.75% ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी पर कुल ₹4,89,125 का रिटर्न दिया जाएगा। जिसमे से 5 साल में केवल ब्याज से आवेदक की ₹1,39,125 की कमाई होगी। इस स्कीम में पैसा जमा करने पर वह बिल्कुल सुरक्षित रहता है। और आप जितनी अधिक रकम जमा करेंगे उतना ही अधिक रिटर्न मिलेगा।

मिलती है लोन की सुविधा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश के सरकारी बेंको मे से एक होने के बावजूद अपने निवेशकों को जमा पर लोन की सुविधा भी देता है। अगर निवेश के बीच में अगर आपको किसी वजह से पैसो की जरुरत पड़ जाती है तो लोन भी ले सकते है। लोन की राशि आपकी एफडी खाते (SBI Fixed Deposit Scheme) में जमा राशि के 50% राशि तक होती है।

इसे भी जरूर देखें: SBI RD Scheme: ₹10,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे इतने साल बाद ₹16,89,871 रूपये

SBI RD Scheme: ₹10,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे इतने साल बाद ₹16,89,871 रूपये