PNB FD Scheme: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) देश की जानी मानी और प्रमुख बेंको में से एक है। यह अपने ग्राहकों को स्कीम्स में निवेश करने पर तगड़ा रिटर्न दे रहा है। जिसमे से सबसे खास पीएनबी एफडी स्कीम है, जिसे फिक्स्ड डिपाजिट के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप सुरक्षित निवेश की तलाश में है तो आकर्षित रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
PNB FD Scheme
पीएनबी FD योजना में कोई भी व्यक्ति 7 दिनों से लेकर 10 साल की अवधि तक पैसा जमा कर सकते है। जितनी अधिक अवधि के लिए पैसा जमा किया जाएगा उतना ही ज्यादा रिटर्न मिलेगा। इसमें आप अपनी जरुरत के अनुसार निवेश की चुनाव कर सकते है। इस जमा पर वरिष्ठ नागरिको को अतिरिक्त ब्याज दर (PNB FD Scheme) दी जाती है। अगर आप 3 साल के लिए पैसा जमा करते है तो 7% रिटर्न पा सकते है।
जमा पर मिलेगा इतना रिटर्न
पंजाब नेशनल बैंक की और से दी जाने वाली ब्याज दर के बारे में जाने तो यहाँ आपको अन्य बेंको के मुकाबले अधिक ब्याज दिया जाता है। निवेशकों को उनकी जमा राशि की अवधि (PNB FD Scheme) और राशि के अनुसार अलग-अलग ब्याज दर प्रदान मिलता है।
- 399 दिनों की अवधि पर: 6.80%
- 401 दिनों से 2 साल तक: 6.80%
- 2 साल से 3 साल तक: 7%
- 3 साल से 1205 दिनों तक: 6.50%
अगर आप भी ऐसे ही निवेश करना चाहते है तो एक उदहारण की मदद से समझाते है कि 1 लाख, 2 लाख और 3 लाख रूपए 3 साल की अवधि के लिए जमा करते है तो कितना रिटर्न मिलेगा।
1 लाख रुपए के निवेश पर रिटर्न
भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक पीएनबी एफडी स्कीम (PNB FD Scheme) में अपना पैसा जमा कर सकता है। अगर आप एकमुश्त 1 लाख रुपए 3 साल की अवधि के लिए जमा करते हैं, तो बैंक आपको 7% की ब्याज दर ऑफर करेगा। ऐसे में कैलकुलेट करे तो, 3 साल की अवधि के बाद आपको कुल ₹1,23,144 का रिटर्न मिलेगा। जिसमे से केवल ब्याज से आपकी ₹23,144 की इनकम होगी।
2 लाख रुपए के निवेश पर रिटर्न
ठीक इसी प्रकार, अगर आप फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट में 3 साल के लिए 2 लाख रूपए जमा करते है तो इस पर भी 7 फीसदी ब्याज दर दी जाएगी। और इसको कैलकुलेट किया जाये तो कुल ₹2,46,288 राशि मिलेगी। जिसमे से केवल ₹46,288 का ब्याज मिलेगा।
3 लाख रुपए के निवेश पर रिटर्न
अगर कोई व्यक्ति 3 लाख रुपए का निवेश 3 साल की अवधि (PNB FD Scheme) के लिए करता है तो इस जमा पर भी 7 फीसदी ब्याज दर मिलेगी। ऐसे में 3 साल की जमा अवधि के बाद ₹69,432 का ब्याज मिलेगा और कुल राशि ₹3,69,432 होगी।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।