Post Office Tax Saving Scheme: अधिकतर लोगो को अपने भविष्य की चिंता होती है और इस चिंता को दूर करने के लिए अगर आप निवेश करते है तो यह एक बढ़िया विकल्प है। वैसे टी बाजार में निवेश के कई साधन उपलब्ध है लेकिन अगर आप ऐसे निवेश की तलाश में है जहाँ आपका पैसा सुरक्षित रहे तो पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम में निवेश कर सकते है।
Post Office Tax Saving Scheme
PPF को पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नाम से भी जाना जाता है। इन दिनों पोस्ट ऑफिस की यह खास स्कीम काफी पॉपुलर हो रही है। लम्बे समय की अवधी में निवेश करने वालो ने इसी स्कीम में अपना पैसा जमा किया हुआ है। इस स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर सरकार तय करती है और यह हर तीन महीने में बदलती रहती है। वर्तमान में पीपीएफ योजना में जमा पर सालाना 7.1% ब्याज दर दी जा रही है।
500 रूपए से करे शुरुआत
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में दी जाने वाली ब्याज दर आमतौर पर अन्य बचत योजनाओं की तुलना में अधिक है। पीपीएफ खाता खुलवाने की सुविधा पोस्ट ऑफिस (Post Office Tax Saving Scheme) और कुछ सरकारी बैंकों में उपलब्ध है। इस योजना में एक वित्तीय वर्ष में आप कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख तक निवेश कर सकते है। बात करे इसकी परिपक्वता अवधि के बारे में तो इसमें कोई भी नागरिक 15 साल के लिए पैसे जमा कर सकता है, हालांकि इस अवधि के बाद इसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
ऐसे जमा करे फंड
यदि आप पोस्ट ऑफिस के माध्यम से PPF स्कीम में हर महीने 6000 रूपए निवेश करते है। तो आपको सालाना ब्याज दर 7.1 प्रतिशत मिलती है। एक साल में आपका निवेश 72,000 रूपए हो जाता है। और 15 सालों में कुल निवेश 10,80,000 रूपए हो जाता है।
और मैच्योरिटी के बाद मिलने वाली राशि की बात करे तो आपको ब्याज सहित कुल लगभग 20 लाख रुपए (19,52,740) की राशि मिलेगी। पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही यह स्कीम (Post Office Tax Saving Scheme) काफी ज्यादा सुरक्षित है, इसमें जो लोग भी निवेश करते हैं उन्हें गारंटी रिटर्न दिया जाता है।
टैक्स छूट का मिलेगा लाभ
यह सरकार द्वारा चलाए जा रही एक सुरक्षित स्कीम है, जिसमें कोई भी निवेश करके लंबे समय में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकता है। इसमें आपको निवेश की मैच्योरिटी पर लाखों का रिटर्न मिलता है। और पब्लिक प्रॉविडेनफ फंड स्कीम की मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि और ब्याज टैक्स-फ्री होता है और साथ ही धारा 80C के अंतर्गत निवेश पर टैक्स में छूट भी मिलती है। यह योजना उन लोगों के लिए विशेष रूप (Post Office Tax Saving Scheme) से फायदेमंद है जो अपने भविष्य के लिए सुरक्षित और जोखिम-मुक्त निवेश चाहते हैं।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।