SBI Best Diwali Scheme: दीपावली में 2500 रूपए से शुरू करों निवेश मिलेगा ₹8,13,642 का रिटर्न

SBI Best Investment Scheme: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की और से अपने निवेशकों के लिए कई तरह की सेविंग स्कीम चलाई जाती है। इन सभी में पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम सबसे अधिक पॉपुलर हो रही है। जिसमे निवेश करने पर ग्राहकों को तगड़ी ब्याज दर के साथ रिटर्न का लाभ दिया जाता है। अगर आपके पास बड़ी रकम है और आप अधिक समय के लिए निवेश (SBI Best Investment Scheme) करना चाहते है तो PPF स्कीम सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

SBI Best Investment Scheme

एसबीआई पीपीएफ स्कीम में अगर आप पैसे जमा करते है तो काफी तेजी से इन्हे बढ़ते हुए देख सकते है। Public Provident Fund योजना की निवेश प्रक्रिया बहुत ही आसान है। घर बैठे आप इसके लिए SBI YONO एप या ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। वर्तमान में इस स्कीम में जमा पर सालाना 7.1 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है।

इतने दिनों तक कर सकते हैं निवेश

देश में आज के समय में भारतीय स्टेट बैंक के लाखों ग्राहक है। जिसमे से कई लोगो ने अपना पैसा इस योजना में निवेश किया हुआ है। अगर आप भी इस स्कीम में निवेश (SBI Best Investment Scheme) करना चाहते है तो एक साल में कम से कम 500 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है और अधिकतम एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख का निवेश किया जा सकता है।

इसे भी जरूर देखें: SBI Special PPF Scheme: हर महीने ₹500 रूपए जमा करने पर मिलेगा ₹1,62,728 रूपए का फंड

SBI Special PPF Scheme: हर महीने ₹500 रूपए जमा करने पर मिलेगा ₹1,62,728 रूपए का फंड

यह राशि आपको 15 सालों तक जमा करनी होती है, जिसे 5-5 वर्षों की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें जमा राशि पर आयकर की धारा 80सी के तहत कर छूट भी मिलती है, और मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि भी कर-मुक्त होती है।

2500 रूपए के निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा

आजकल हर कोई निवेश कर अपने आने वाले समय के लिए मोटा फंड इकठ्ठा करना चाहते है। आप भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में हर महीने 2500 रूपए जमा कर लाखो का फंड जमा कर सकते है। SBI PPF खाते में प्रतिमाह 2500 का निवेश करने पर आपका एक साल का निवेश 30000 रूपए का होता है।

और 15 साल की अवधि में जमा राशि कुल ₹4,50,000 हो जाती है। अब इस पर आपको 7.1% तगड़ी ब्याज दर और कम्पाउंडिंग का लाभ मिलता है। इसके बाद कैलकुलेट करे तो 15 साल की मच्योरिटी पर कुल रिटर्न ₹8,13,642 मिलता है। उमसे आपकी ब्याज से होने वाली कमाई ₹3,63,642 होती है।

इसे भी जरूर देखें: Sukanya Samriddhi Yojana: ₹6,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे 33 लाख रूपए इतने साल बाद

Sukanya Samriddhi Yojana: ₹6,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे 33 लाख रूपए इतने साल बाद

ये लोग खुलवा सकते है अकाउंट

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की पीपीएफ स्कीम में निवेश करने के लिए आपका भारत का नागरिक होना जरूरी है। और साथ में अगर आपकी आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि 10 वर्ष या फिर इससे अधिक आयु के बच्चे के नाम से भी इस स्कीम में निवेश कर सकते है लेकिन इसमें बच्चे को बचत खाते जितनी ब्याज दर (SBI Best Investment Scheme) का लाभ दिया जाता है। जब बच्चे की आयु 18 वर्ष की हो जाती है तो उसको फिर PPF Scheme में मिलने वाली ब्याज दरों का लाभ दिया जाने लगता है।