PNB RD Plan: ₹2,500 रुपये हर महीने जमा करने पर मिलेंगे ₹4,22,476 रूपये

PNB RD Plan: दोस्तों, इन दिनों निवेश के लिए रेकरिंग डिपाजिट को सबसे आसान और सुरक्षति विकल्प माना जा रहा है। यह स्कीम उन निवेशकों के लिए खास है जो अपनी कमाई में से हर महीने कुछ रकम बचाकर निवेश करना चाहते है। यदि आप भी अपनी कमाई में से कुछ रकम बचाकर मोटा फंड इकठ्ठा करना चाहते है तो पंजाब नेशनल बैंक की आरडी (RD) स्कीम में निवेश कर सकते है।

PNB RD Plan

पीएनबी RD स्कीम उन लोगों के लिए लाभकारी है जो छोटे-छोटे निवेश के माध्यम से एक बड़ा फंड जमा करना चाहते हैं। इस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में Investment करने पर काफी शानदार ब्याज दर दी जाती है, जो बैंक द्वारा समय-समय पर तय की जाती है। इस योजना में आप 6 महीने से लेकर 10 साल के लिए अकाउंट खुलवा (PNB RD Plan) सकते है। कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार इसे चुन सकता है।

100 रूपए से खुलवाए खाता

भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट खुलवा सकता है। लेकिन अगर आप ऑनलाइन अकाउंट खुलवाना चाहते है तो बैंक की और से यह सुविधा भी दी गयी है। पंजाब नेशनल बैंक में आप कम से कम 100 रूपए महीने से निवेश शुरू कर सकते है। और इसके बाद 100 के गुणकों में अधिकतम कितनी भी राशि जमा की जा सकती है। आपकी जमा की गई राशि पर समयानुसार ब्याज जोड़ा जाता है, और Maturity पर आपको ब्याज सहित पूरा पैसा वापस कर दिया जाता है।

इसे भी जरूर देखें: SBI Special PPF Scheme: हर महीने ₹500 रूपए जमा करने पर मिलेगा ₹1,62,728 रूपए का फंड

SBI Special PPF Scheme: हर महीने ₹500 रूपए जमा करने पर मिलेगा ₹1,62,728 रूपए का फंड

निवेश पर मिल रहा है इतना ब्याज

PNB की और से अपने ग्राहकों को काफी अच्छी ब्याज दर दी जा रही है। यहाँ आपको सालाना इस स्कीम पर 6.50% से 7.25% तक की ब्याज दर दे रहा है, जो कई अन्य योजनाओं की तुलना में बेहतर है। पंजाब नेशनल बैंक की आरडी स्कीम (PNB RD Plan) में अलग-अलग निवेश अवधि के लिए अलग-अलग ब्याज दरें (Interest Rates) दी जाती हैं। वरिष्ठ नागरिको को आम नागरिको के मुकाबले अधिक रिटर्न दिया जाता है।

2500 रुपये के मासिक निवेश पर रिटर्न

मान लीजिए अगर आप Recurring Deposit स्कीम में हर महीने ₹2500 का निवेश करते है। इस तरह, एक साल में आपके खाते में कुल 30,000 रूपए जमा हो जाते है। ऐसे ही अगर आप इस निवेश को 10 साल तक जारी रखते है तो आपका निवेश ₹3,00,000 रूपए हो जाता है। इस निवेश पर बैंक की और से सालाना 6.5 फीसदी ब्याज दर दी जाती है। ऐसे में मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹4,22,476 का लाभ मिलेगा, जिसमें ₹1,22,476 केवल ब्याज से आपकी कमाई होगी।

समय से पहले निकाल सकते है पैसा

PNB एक सरकारी बैंक है, इसलिए इसकी योजनाओं में निवेश (Investment) सुरक्षित माना जाता है। जिसमे आप कम राशि से शुरुआत कर, समय के साथ एक बड़ी राशि जमा की जा सकती है। निवेश (PNB RD Plan) के दौरान अगर आपको पैसो की जरुरत पड़ती है तो मैच्योरिटी से पहले भी राशि निकाली जा सकती है, हालांकि इस पर कुछ शर्तें लागू होती हैं।

इसे भी जरूर देखें: Sukanya Samriddhi Yojana: ₹6,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे 33 लाख रूपए इतने साल बाद

Sukanya Samriddhi Yojana: ₹6,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे 33 लाख रूपए इतने साल बाद