Post Office Superhit Scheme: सुरक्षित निवेश के साथ-साथ शानदार रिटर्न देने के लिए पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम सबसे बेहतर विकल्प है। पोस्ट ऑफिस की और से चलाई जा रही एफडी स्कीम भी इन्ही में से एक है। यह एक सुरक्षित और लाभदायक निवेश विकल्प है, जिसे पोस्ट ऑफिस की और से चलाया जा रहा है। फिक्स्ड डिपाजिट योजना में आप 1, 2, 3 और 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते है।
Post Office Superhit Scheme
पोस्ट ऑफिस FD स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर पर मिलने वाली ब्याज दरें बैंक एफडी की तुलना में अक्सर अधिक होती हैं। और यह निवेश भारतीय सरकार द्वारा गारंटीड होती है। अगर आप 5 साल के लिए निवेश करते है तो इस जमा पर आपको टैक्स में छूट भी मिलती है। इस फिक्स्ड डिपाजिट योजना (Post Office Superhit Scheme) में मिलने वाली ब्याज दरें समय-समय पर सरकार द्वारा संशोधित की जाती हैं। आइये जानते है इस स्कीम में 3 लाख के निवेश पर 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल में कितना रिटर्न मिलेगा।
1 साल की जमा अवधि पर मिलेगा इतना रिटर्न
देश में रहने वाला कोई भी नागरिक नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर FD अकाउंट खुलवा सकता है। अगर आप 3 लाख रूपए से निवेश शुरू करते है तो एक साल की जमा अवधि पर आपको 6.8% ब्याज दर दी जाएगी। इस ब्याज दर के हिसाब से कैलकुलेट करे तो सालभर की मैच्योरिटी के बाद आपको कुल 3,20,400 रूपए का रिटर्न मिलेगा। जिसमे से केवल ब्याज से आपकी 20,400 रूपए की कमाई होगी।
2 साल की जमा अवधि पर
ऐसे ही अगर आप 3 लाख रूपए का निवेश 2 साल की जमा अवधि के लिए करते है तो आपको इस जमा पर 6.9% ब्याज दर दी जाएगी। इस हिसाब से कैलकुलेट करे तो 2 साल बाद आपको कुल ₹3,41,400 का रिटर्न मिलेगा। जिसमे से केवल ब्याज से आपकी ₹41,400 की कमाई होगी। इसी तरह जितने ही अधिक समय (Post Office Superhit Scheme) के लिए निवेश किया जाएगा उतना ही अधिक रिटर्न मिलेगा।
3 साल की जमा अवधि पर
इसी तरह अगर आप 3 साल के लिए 3 लाख रूपए की राशि का निवेश करते है। 3 साल की जमा अवधि पर 7.0 फीसदी ब्याज दर दी जाने वाली है। ऐसे में कैलकुलेट करे तो 3 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको ₹63,000 का ब्याज मिलेगा। जिसमे अगर मूलधन जोड़े तो आपको कुल ₹3,63,000 की रकम मिलती है।
5 साल की जमा अवधि पर
अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 5 साल के लिए ₹3,00,000 की FD करते हैं। तो सरकार की और से तय की गयी ब्याज दर के अनुसार आपको 7.50% की ब्याज दर दी जाएगी। उसके हिसाब (Post Office Superhit Scheme) से आपको ₹1,12,500 रुपए रिटर्न के तौर पर मिलेंगे और अगर मैच्योरिटी की बात करें तो आपको ₹4,12,500 का कुल रिटर्न मिलेगा। इसी तरह आप जितनी अधिक राशि का निवेश करेंगे उतना ही अधिक रिटर्न मिलेगा।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।