PNB RD Scheme: हर महीने ₹3,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹2,12,972 रुपये

PNB RD Scheme: हर किसी के लिए बड़ी रकम जमा करना आसान नहीं होता है,लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं है। आप चाहे तो थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करकेअच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं आरडी स्कीम के बारे में, जिसमे हर महीने कुछ रकम जमा करनी होती है फिर मैच्योरिटी पर ब्याज सहित एकमुश्त रिटर्न मिलता है।

PNB RD Scheme

वैसे तो कई बैंक का अपने ग्राहकों के लिए रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (PNB RD Scheme) चलाती है। लेकिन सबसे खास बैंकों में बात करें पंजाब नेशनल बैंक की RD स्कीम की तो यह अपने निवेशकों को काफी अच्छी ब्याज दर ऑफर कर रही है। Punjab National Bank प्राइवेट सेक्टर के कुछ खास बेंको में से एक है। अगर आप इसमें निवेश करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

जाने क्या है PNB RD स्कीम ?

पंजाब नेशनल बैंक की आरडी स्कीम एक ऐसा निवेश विकल्प है जिसमे आपको हर महीने निवेश करना होता है। यह एक तरह से गुल्लक की तरह होती हैं। जिसमे आप हर महीने अपनी कमाई में से कुछ रकम जमा करनी होती है। और उसके बाद 5 साल की मैच्योरिटी पर आपको यह रकम एकमुश्त ब्याज सहित मिल जाती है। इस तरह आप कुछ ही समय में अच्छी राशि जमा कर सकते हैं।

इसे भी जरूर देखें: SBI Fixed Deposit Scheme: 5 साल में मिलेगा ₹4,89,125 रूपये जमा करना होगा इतना पैसा

SBI Fixed Deposit Scheme: 5 साल में मिलेगा ₹4,89,125 रूपये जमा करना होगा इतना पैसा

इतना मिल रहा है ब्याज

पीएनबी आरडी अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर तो काफी अच्छी दी जा रही है। वैसे अगर आप इसमें निवेश करते है तो आपको सालाना 7.25 फीसदी तक ब्याज मिलेगा। अगर आप अकाउंट खुलवा लेते है तो आप कम से कम 100 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है और इस स्कीम में अधिकतम Investment की कोई सीमा नहीं है। 100 के गुणको में कितनी भी रकम जमा कर सकते है। आइए जानते है कितने निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा।

हर महीने ₹2000 की जमा पर इतना रिटर्न मिलेगा

अगर आप PNB RD Scheme में हर हर महीने 2000 रुपए के निवेश करते है तो 5 साल में आपका कुल निवेश 1,20,000 रुपये हो जाता है। ऐसे में आपको 6.50% ब्याज दर के आधार पर 21,983 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। और कुल रकम के तौर पर आपको 1,41,983 रुपये दिए (PNB RD Scheme) जाएंगे।

3,000 रुपये के निवेश पर

अगर आप हर महीने 3,000 रुपये आरडी Recurring Deposit अकाउंट के जमा करते है तो 5 साल में जमा राशि कुल 1,80,000 रुपये होती है। इसके बाद मैच्योरिटी पर ब्याज सहित कुल 2,12,972 रुपये मिलेंगे। जिसमे से केवल ब्याज से 32,972 रुपये की कमाई होगी।

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Yojana: ₹30,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹8,13,642 रूपये, इतने साल बाद

SBI PPF Yojana: ₹30,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹8,13,642 रूपये, इतने साल बाद

5,000 रुपये के निवेश पर

ऐसा जरूरी नहीं है की आप हमारे बताये अनुसार ही निवेश करें। भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक अपनी जरूरत के हिसाब से निवेश कर सकता है। अगर कोई हर महीने ₹5000 अपने रोड खाते में जमा करता है तो 5 साल में कुल ₹3,00,000 निवेश होते हैं। इस निवेश पर बैंक की ओर सेमिलने वाली ब्याज दर 6.50% होती हैकैलकुलेट किया जाए तो 5 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको कुल 3,54,957 की राशि मिलेगी, जिसमें से 54,957 रुपए ब्याज के होंगे।