Post office PPF Plan: ₹25000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹6,78,036 का रिटर्न इतने साल बाद

Post office PPF Scheme: अगर आप भी थोड़े-थोड़े पैसे जमा करना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ यानी कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना के बारे में इस योजना के तहत आप थोड़े-थोड़े अमाउंट को निवेश कर सकते हैं और एक बड़ा अमाउंट जमा कर सकते हैं।

Post office PPF Plan

पीएफ यानी कि पब्लिक प्रोडक्ट फंड इसमें निवेश करके आप काफी कम समय में एक मोटा और बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं इसमें आपको 15 सालों के लिए निवेश करने का समय मिलता है अगर आप हर रोज मात्र ₹70 भी जमा करते हैं तो हर महीने आप 2084 रुपए निवेश करेंगे यानी कि आप इस प्रकार से ₹600000 से भी ज्यादा की मोटी रकम रिटर्न में प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे खुलेगा खाता 

इस योजना के तहत आप मात्र ₹500 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं इसके साथ ही सालाना आप 1.50 लाख रुपए से अधिकतम निवेश नहीं कर सकते यहां पर आपको टैक्स की भी छूट मिलती है और मैच्योरिटी पर आपको इंटरेस्ट के इनकम पर भी टैक्स छूट मिलती है।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Scheme: ₹50,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹13,56,070 रूपये

Post Office Scheme: ₹50,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹13,56,070 रूपये

ऐसे तैयार होगा 7 लाख का फंड 

अगर आप भविष्य को देखते हुए इस इसकी में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए अगर आप हर महीने 2084 रुपए निवेश करते हैं तो लगभग 6,78,035 का फंड तैयार हो जाएगा अगर हम कैलकुलेटर के हिसाब से बात करें तो अगर आप 2024 रुपए हर महीने निवेश कर रहे हैं।

15 साल तक आप इस निवेश को जारी रखते हैं तो आपकी निवेश राशि 3,75,000 होगी वही आपको अभी के समय में 7.1% की ब्याज दर प्रदान की जा रही है उसके हिसाब से आपको ₹6,78,035 के आसपास मोटी रकम मिल जाएगी।

ऐसे तैयार होगा 32 लाख का फंड 

इसी के साथ अगर इस स्कीम में ब्याज दर में बदल होती तो रकम में भी बदलाव हो सकती है ऐसे अगर समझा जाए तो अगर आप 25 साल की उम्र से रोजाना ₹200 का निवेश करते हैं तो बुढ़ापे में 45 साल की उम्र में आप काफी अच्छी रकम जमा कर सकते हैं इस बच्चे तो स्कीम में रिटायरमेंट से पहले आपके पास 32 लाख का मोटा फंड जमा हो जाएगा।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Scheme: ₹36,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹9,76,370 रूपये इतने साल बाद

Post Office Scheme: ₹36,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹9,76,370 रूपये इतने साल बाद