State Bank India RD Scheme: ₹4,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹2,83,968 रूपये, सिर्फ इतने सालो में

State Bank India RD Scheme: इन दिनों सभी बैंक अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने के लिए तरह तरह की स्कीम चला रहे है। ऐसे में स्टेट बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम चला रहा है। जिसमे लोग निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल कर रहे है। अगर आप भी अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो स्टेट बैंक की आरडी स्कीम (State Bank RD) में खाता खुलवा सकते है।

State Bank India RD Scheme

इस बैंक में आरडी खाता खुलवाने पर आपको अच्छी ब्याज दर मिलेगी। इसमें आप हर महीने कुछ पैसा जमा कर एकमुश्त मोटा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। चलिए आपको आज के इस आर्टिकल में हम बताते है की अगर आप भारतीय स्टेट बैंक की आरडी स्कीम में अपने 5 हजार रूपए जमा करते है तो आपको कितना पैसा मच्योरिटी पर मिलेगा।

इतना मिल रहा है ब्याज

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों के लिए आरडी स्कीम पर अन्य बैंको की तुलना में अधिक ब्याज दे रहा है। अब बात करे 1 से 2 साल की अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर (State Bank RD) तो इसमें नागरिको को 6.80 फीसदी ब्याज दिया जाता है। 2 से 3 साल के लिए आरडी खाते में पैसा जमा करने पर 7.00 फीसदी ब्याज दिया जाता है।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹6,97,033 रूपये का रिटर्न, इतना जमा करने पर

Post Office Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹6,97,033 रूपये का रिटर्न, इतना जमा करने पर

3 से 4 साल के लिए नागरिको को 6.50 फीसदी ब्याज मिलता है। और अंत में 5 से 10 साल के लिए ग्राहकों को 6.50 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है। अगर आप भी इस ब्याज दर का लाभ लेना चाहते है तो बैंक में जाकर रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट खुलवा सकते है।

100 रूपए से खुलवाए खाता

देश का कोई भी नागरिक एसबीआई बैंक में अपना RD खाता खुलवा कर अपने पैसे जमा कर सकता है। रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट हर महीने 100 रुपये, 200 रुपये, 300 रुपये 500 रुपये या इससे अधिक जमा करके खुलवा सकते हैं। SBI Bank द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम में आप अपनी छोटी छोटी बचत के जरिये ही अपने भविष्य के लिए के बड़ा अमाउंट जमा कर सकते है।

5 साल के लिए 4000 महीना जमा करने पर कितना मिलेगा

एक उदहारण की मदद से समझा जाये तो अगर कोई इस स्कीम (State Bank RD) में हर महीने 4000 रूपए से निवेश शुरू करता है तो एक साल में जमा राशि 48,000 रूपए हो जाएगी। ऐसे ही अगर आप 5 साल के लिए निवेश करते है तो कुल जमा राशि 2,40,000 हो जाएगी।

इसे भी जरूर देखें: Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹12,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹69,27,578 रूपए

Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹12,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹69,27,578 रूपए

इस जमा राशि पर बैंक की और से 6.50 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेशन करे तो 2,83,968 रूपए मैच्योरिटी पर दिए जाएंगे। इसमें से आपको 5 साल के बाद में 43,968 रुपये ब्याज के रूप में दिए जाएंगे।

बैंक दे रहा लोन की सुविधा

भारतीय स्टेट बैंक में रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (State Bank RD) के तहत लोन की सुविधा भी दी जाती है। इसमें आप जमा राशि के 90% राशि के बराबर लोन ले सकते है। आपको इसमें अपनी सुविधा के अनुसार जमा राशि का चयन कर सकते है। अगर किसी महीने में आप पैसे जमा नहीं कर पाते है तो अगले महीने पेनल्टी के साथ जमा कर सकते है।