SBI Mutual Fund SIP: मात्र 1000 रुपये की SIP से, इतने दिनों में बन जाएंगे मालामाल, मिलेगा 70 लाख रुपये रिटर्न

SBI Mutual Fund SIP: हर कोई अपनी बचत के पैसो में से कुछ पैसे निवेश करना चाहता है, लेकिन मार्केट में कई निवेश के विकल्प देखने को मिलते है। ऐसे में किसी पर भी भरोसा करना आसान नहीं है। अगर आप भी कही निवेश करना चाहते है तो म्यूच्यूअल फंड में सुरक्षित तरिके से निवेश कर सकते है।

SBI Mutual Fund SIP

भारतीय स्टेट बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए Mutual Fund SIP प्लान (SBI Technology Opportunities Fund Direct Growth) में निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है। आप छोटी सी रकम से निवेश शुरू करके कई सालों में अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है। ऐसे में अगर आप हर महीने 1000 रूपए का निवेश करते है तो मैच्योरिटी पर 70 लाख का रिटर्न प्राप्त कर सकते है।

बच्चों का भविष्य होगा उज्जवल

अगर आप आज से ही स्टेट बैंक के SIP प्लान में निवेश करना शुरू करते है तो आने वाले समय में अपने बच्चो का भविष्य उज्जवल कर सकते है। रोज की इस 8 से 10 घंटे वाली नौकरी में महीने के 1000 रूपए जमा करना कोई बड़ी बात नहीं है। इसमें निवेश करने पर आपको अन्य विकल्पों की तुलना में अच्छ रिटर्न दिया जाता है। थोड़ा रुकिए आपको लाखों का रिटर्न कैसे मिलेगा इसके बारे में भी जानकारी देने वाले है।

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Scheme: ₹90,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹24,40,926 रूपये इतने साल बाद

SBI PPF Scheme: ₹90,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹24,40,926 रूपये इतने साल बाद

अगर आप हमारी बताई गयी इस स्कीम में अगर 1000 रूपए से भी निवेश शुरू करते है तो मैच्योरिटी पर अच्छा फंड प्राप्त कर सकते है। माता पिता को हमेशा लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए। अगर आपके घर में हाल फिलहाल में बेटा/बेटी का जन्म हुआ है और आप उसकी उच्च शिक्षा के लिए यहाँ निवेश शुरू कर सकते हैं।

1000 रूपये जमा करने पर मिलेगा 70 लाख का रिटर्न

अब सीधे मुद्दे पर आते है कि आप किस प्रकार 42 लाख का रिटर्न (SBI Technology Opportunities Fund Direct Growth) कितने प्रतिशत के ब्याज पर प्राप्त कर सकते है। अगर आप हर महीने SIP में 1000 रूपए जमा करते है तो 1 साल में आपका निवेश 12,000 रूपये होता है। ऐसे में हम मानते है कि आपको 15% ब्याज दिया जाएगा।

ऐसे में आपको एक साल में 1,021 रूपए ब्याज मिलेगा और जमा राशि मिलाकर आपको कुल ₹13,021 रूपये की रकम मिलेगी। अब आपको तो यह राशि बहुत कम लग रही होगी। लेकिन हमारी बात अभी बाकि है। अब अगर आप 1000 रूपए 10 साल के लिए निवेश करते है तो ब्याज के साथ आपकी कुल जमा राशि ₹2,78,657 रूपये हो जाती है।

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Yojana: सिर्फ ₹60,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹16,27,284 रूपये, इतने साल बाद

SBI PPF Yojana: सिर्फ ₹60,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹16,27,284 रूपये, इतने साल बाद

20 साल में इतना रिटर्न मिलेगा

और आगे बात करे तो यही राशि आप 20 साल के लिए जमा करते है तो ब्याज सहित आपको ₹15,15,955 की रकम मिलेगी। और यदि आप 30 साल तक 1000 रूपये इस स्कीम में जमा करते है तो आपको टोटल जमा राशि ₹70,09,821 रूपये प्राप्त होगी। इस तरह आप केवल 1000 रूपए निवेश करके 70 लाख (SBI Technology Opportunities Fund Direct Growth) का मोटा फंड इकठ्ठा कर सकते है।

सालजमा राशिब्याज राशि (15%)टोटल जमा राशि
1 साल1000 रूपये1,021 रूपये13,021 रूपये
10 साल1000 रूपये₹1,58,657₹2,78,657
20 साल1000 रूपये₹12,75,955₹15,15,955
30 साल1000 रूपये₹66,49,821₹70,09,821