Post Office MIS Yojana: मासिक आय योजना पोस्ट ऑफिस की सबसे खास निवेश योजनाओं में से एक है। अगर आप अपने पैसे को किसी स्कीम में निवेश करना चाहते है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। पोस्ट ऑफिस MIS योजना में निवेश कर हर महीने एक निश्चित राशि प्राप्त कर सकते है।
Post Office MIS Yojana
लम्बे समय के लिए निवेश करने के लिए ही पोस्ट ऑफिस ने इस स्कीम की शुरुआत की है। अगर आप भी इस योजना में निवेश करना चाहते है तो पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट खुलवा सकते है। सिंगल अकाउंट वाले अधिकतम 9 लाख रुपये तक और जॉइंट अकाउंट से अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते है।
इतनी मिलेगी MIS खाते पर ब्याज दर
मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS Yojana) में अगर कोई व्यक्ति पैसा जमा करता है फिर अगले 5 साल तक हर महीने गारंटीड इनकम पा सकता है। इसमें मिलने वाली ब्याज दर की बात करे तो वर्तमान में MIS पर 7.4% का सालाना ब्याज मिल रहा है। डाकघर की योजनाओ में लोग इसलिए निवेश करना पसंद करते है क्युकी इसमें उनका पैसा सुरक्षित रहता है और उन्हें गारंटीड रिटर्न मिलता है।
1000 रूपए से शुरू करे निवेश
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में माता पिता अपने बच्चो के नाम भी खाता खुलवा सकते है। एमआईएस खाते में कम से कम 1000 रुपए से निवेश शुरू कर सकते है। और अधिकतम निवेश के लिए कोई सीमा नहीं है। इसमें कोई भी भारतीय नागरिक भी निवेश कर सकता है।
हर महीने होगी 5,550 रुपए की गारंटीड इनकम
MIS योजना (Post Office Monthly Income Scheme) में निवेश करने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खुलवाना होगा। अगर आप इस स्कीम में सिंगल अकाउंट खुलवाते है और एकमुश्त 9 लाख रूपए का निवेश करते है। इस जमा राशि पर आपको 7.4 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाएगा।
कैलकुलेशन के हिसाब से आपको हर महीने 5500 रूपए की मासिक आय होगी। इसी तरह 1 साल में आपको 66,600 रुपए की इनकम होगी। इस तरह 5 साल में ब्याज से कुल 3.33 लाख रुपए की गारंटीड इनकम होगी। और 5 साल बाद आपको 9 लाख रूपए भी मिल जाएंगे।
समय से पहले निकासी
अगर किसी समस्या की वजह से आप मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) से समय से पहले पैसा निकलना चाहते है तो यह आप कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ पेनल्टी देनी होगी। जैसे आप पैसा निवेश करने के एक साल बाद ही निकाल सकते है। और अगर आप 1 से 3 साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो निवेश राशि का 2% काटकर आपको राशि वापस कर दी जाएगी।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।