State Bank Of India RD: हर महीने 5000 रूपए जमा करने पर मिलेगा 3,54,957 रूपए का रिटर्न, जाने कैलकुलेशन

State Bank Of India RD: हमारे देश में कई बैंक आरडी स्कीम की सुविधा देते है। किसी बैंक में ब्याज दर अच्छी होती है तो कही कम होती है। हम बात कर रहे है देश के जाने माने सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बारे में। इस बैंक में आरडी खाता खुलवाने पर आपको अच्छी ब्याज दर मिलेगी। इसमें आप हर महीने कुछ पैसा जमा कर एकमुश्त मोटा रिटर्न प्राप्त कर सकते है।

State Bank Of India RD

देश का कोई भी नागरिक SBI बैंक में अपना RD खाता (State Bank Of India RD) खुलवा कर अपने पैसे जमा कर सकता है। रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट हर महीने 100 रुपये, 200 रुपये, 300 रुपये 500, रुपये या इससे अधिक जमा करके खुलवा सकते हैं। आइये जानते है इस स्कीम के बारे में डिटेल से।

मात्र 100 रूपए से खुलवाए खाता

इस SBI आरडी स्कीम में आप मिनिमम 100 रुपए हर महीने निवेश कर सकते हैं। इससे ज्यादा 10 के गुणांक में कोई भी रकम जमा करा सकते हैं। और अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिको को बैंक की तरफ से 0.50 फीसदी ब्याज (SBI RD Yojana) अधिक दिया जाता है।

इसे भी जरूर देखें: Best Saving Scheme: 500 रूपए में खुलवाए खाता, 1000, 2000 और 3000 रूपए के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

Best Saving Scheme: 500 रूपए में खुलवाए खाता, 1000, 2000 और 3000 रूपए के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

7.30 प्रतिशत तक मिलेगा ब्याज

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए अन्य बैंको की तुलना में अधिक ब्याज दिया जाता है। अब बात करे 1 से 2 साल की अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर तो इसमें आम नागरिको को 6.80 फीसदी ब्याज (State Bank Of India RD) दिया जाता है। वहीं सीनियर सिटीजन को 7.30 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

इसके बाद 2 से 3 साल के लिए आरडी खाते पर आम नागरिको को 7.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिको को 7.50 फीसदी ब्याज दिया जाता है। 3 से 4 साल के लिए आम नागरिको को 6.50 फीसदी ब्याज और सीनियर सिटीजन को 7.00 फीसदी ब्याज मिलता है।

और अंत में 5 से 10 साल के लिए सामान्य लोगों को 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.00 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है। अगर आप भी इस ब्याज दर का लाभ लेना चाहते है तो बैंक में जाकर रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट (State Bank Of India RD) खुलवा सकते है। इसके अलावा ऑनलाइन की मदद से भी खाता खुलवा सकते है।

इसे भी जरूर देखें: SBI Best Scheme: इस स्कीम में 3 लाख रूपए निवेश करने पर 1 साल, 3 साल और 5 साल में इतना रिटर्न मिलेगा

SBI Best Scheme: इस स्कीम में 3 लाख रूपए निवेश करने पर 1 साल, 3 साल और 5 साल में इतना रिटर्न मिलेगा

5000 रूपए के जमा पर मिलेगा 55 हजार का ब्याज

रेकरिंग डिपाजिट एक ऐसी स्कीम है जिसमे हर महीने आपके खाते से पैसे कटते हैं। वर्तमान में 5 साल के लिए आरडी खाता खुलवाने पर 6.5% ब्याज दिया जा रहा है। आप चाहे तो इससे कम समय के लिए भी निवेश कर सकते है। इसमें आम नागरिको को 6.5% ब्याज दर मिल रही है।

अगर आप हर महीने 5000 रूपए जमा करते है तो 5 साल में आपके द्वारा जमा राशि 3 लाख रूपए होगी। और इस पर आपको ब्याज सहित 3,54,957 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें से 3 लाख रुपये आपकी निवेश होगा और करीब 54,957 रुपये ब्याज का अमाउंट होगा।

लोन का ले सकते है लाभ

भारतीय स्टेट बैंक में रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के तहत लोन (State Bank Of India RD) की सुविधा भी दी जाती है। इसमें आप जमा राशि के 90% राशि के बराबर लोन ले सकते है। आपको इसमें अपनी सुविधा के अनुसार जमा राशि का चयन कर सकते है। अगर किसी महीने में आप पैसे जमा नहीं कर पाते है तो अगले महीने पेनल्टी के साथ जमा कर सकते है।